नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव(Delhi Assembly Election) के लिए मतदान खत्म (Voting is over)हो चुका है अब सबको शनिवार का इंतजार है जब नतीजे (consequences)सामने आएंगे। इसी बीच भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी कह रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली चुनाव में भाजपा को वोट दिया है।
एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए अमित मालवीय ने लिखा, ‘ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के साजिद रशीदी कहते हैं कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया है। यह कोई अकेला मामला नहीं है। यदि मुसलमान भी बड़े पैमाने पर भाजपा का समर्थन करने लगें तो तथाकथित ‘धर्मनिरपेक्ष’ दलों को चिंतित होना चाहिए।’
मुस्लिमों को दिया संदेश
वीडियो में साजिद कहते हैं, ‘दोस्तों मैंने वोट कर दिया है। मैंने ये वोट किसको किया है, आफको सुनकर बड़ा आश्चर्य होगा। मैंने यह वोट भारतीय जनता पार्टी को किया है। जिंदगी में पहली बार मैंने भारतीय जनता पार्टी को वोट किया है। क्यों किया है इसके पीछे बहुत सारे कारण हैं। अबतक मुसलमानों पर यह आरोप लगता रहा कि भाजपा को हराने के लिए मुसलमान वोट करता है। मैंने यह वोट इसलिए किया बीजेपी को कि दिल्ली के अंदर बीजेपी जीते। मुसलमानों के मन में यह बात बैठा दी गई है कि भाजपा को हराओ, नहीं तो अगर वे सत्ता में आए तो मुसलमानों के अधिकार छीन लिए जाएंगे। मैंने मुसलमानों के मन से उस डर को निकालने के लिए (भाजपा को) वोट दिया।
Sajid Rashidi of All India Imam Association says he voted for the BJP in the Delhi Assembly election. This is not an isolated instance, and the so called ‘secular’ parties should be worried if Muslims also start supporting the BJP in a big way. pic.twitter.com/fpykLB7I54
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 5, 2025
अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो मैं मुसलमानों को दिखाऊंगा कि मुसलमानों के कौन से अधिकार छीने गए हैं। ऐसा नहीं है कि मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं या उनके सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अगर उनकी कोई नीति मुसलमानों के खिलाफ जाती है तो मैं उसका विरोध करूंगा। मुझे धमकियां मिल रही हैं और आरोप लगाया जा रहा है कि मैं भाजपा के हाथों बिक गया हूं। ऐसा कुछ नहीं है, मैं भाजपा के किसी नेता से भी नहीं मिला हूं। मेरे खिलाफ मामले दर्ज हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य मुसलमानों के दिल और दिमाग से उस डर को निकालना है। अगर मुसलमान भाजपा को वोट देते हैं तो हमारा हक होगा और अगर भाजपा हमारे खिलाफ कुछ करती है तो हम उससे सवाल कर सकते हैं।’
एग्जिट पोल में बीजेपी सरकार
बुधवार को वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के अनुमान सामने आए हैं। जिसमें ज्यादातर में भाजपा के दिल्ली में अगली सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है। वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन में खास फर्क नहीं है। जबकि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पिछड़ती दिख रही है। एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत के अंतर को लेकर अलग-अलग अनुमान लगाए गए हैं। एक पोल में कहा गया है कि पार्टी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 51-60 सीटें जीत सकती है। दो पोल में आप की जीत का भी अनुमान लगाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved