img-fluid

सामंथा रुथ प्रभु अपने टॉक्सिक रिलेशनशिप पर बोली एक तो कंट्रोल नहीं ….

July 04, 2025

मुंबई। सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात करती हैं। अब उन्होंने अपने एक टॉक्सिक रिलेशनशिप (Toxic Relationship) पर बात की, लेकिन इससे पहले कि आप सोचें कि यहां बात उनके एक्स पति नागा चैतन्य की बात हो रही है तो बता दें कि ऐसा नहीं है। वह बात कर रही हैं अपने फोन की। जी हां, सामंथा ने बताया कि उन्हें अपने फोन की लत थी।


क्या था सामंथा को एडिक्शन
सामंथा ने बताया कि एक वक्त ऐसा था जब वह अपने फोन से एडिक्टेड थीं और वो ऐसा फील होने लगा था जैसे वह टॉक्सिक रिलेशनशिप में हैं। सामंथा ने बताया कि वह दिन में फोन पर ज्यादा वक्त बिताती थीं।’

एक रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा ने कहा, ‘मैंने अपनी लाइफ में कई बदलाव किए और मैं अपने रूटीन से काफी खुश थी जो मैंने अपने लिए बनाया। एक चीज जो मैं कंट्रोल नहीं कर पा रही थी वो था फोन के साथ अपना रिलेशनशिप। एक झूठा सेंस था कि यह जरूरी है, मेरा काम है और इसे करना है।”

ऐसे छुड़ाई आदत
सामंथा ने आगे बताया कि उन्होंने फिर 3 दिन का डिजिटल का डिटॉक्स लिया और इस आदत से खुद को छुटकारा दिया।

सामंथा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो पहले वह नागा के साथ मैरिड थीं, लेकिन फिर दोनों का तलाक हो गया। हालांकि कुछ दिनों से सामंथा का नाम राज निदिमोरू के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि दोनों ने अब तक इस पर कुछ रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि दोनों रिलेशन में हैं।

प्रोफेशनल लाइफ
सामंथा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट सिटाडेल हनी बनी में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ वरुण धवन थे। अब वह मां इंति बंगाराम फिल्म में नजर आएंगी।

Share:

  • गाय की कुर्बानी के खिलाफ बोल कर दिखाए कांग्रेस, कभी आवाज नहीं उठाई: हिमंत बिस्वा शर्मा

    Fri Jul 4 , 2025
    नई दिल्ली । असम के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Assam)हिमंत बिस्वा शर्मा (Himanta Biswa Sharma)ने गुरुवार को कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों(opposition parties) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनमें ‘कुर्बानी’ के दौरान मुसलमानों द्वारा गोकसी किए जाने और धार्मिक स्थलों के निकट कथित तौर पर गोमांस फेंके जाने के खिलाफ बोलने की हिम्मत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved