
इंदौर। तुकोगंज क्षेत्र में कल रात देर रात खुली दुकानें बंद करवाने पहुंची गश्ती टीम के साथ एक सांची पॉइंट के मालिक ने मारपीट की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने देर रात उसे हिरासत में ले लिया। कल रात साढ़े 12 बजे के लगभग तुकोगंज थाने के दो पुलिसकर्मी दुकान बंद करवाने गश्त पर निकले थे। ये लोग जब नाथ मंदिर क्षेत्र में पहुंचे तो एक सांची पॉइंट चालू था।
इस पर उन्होंने उसे दुकान बंद करने को कहा तो वह विवाद करने लगा। उसने दोनों पुलिसकर्मियों से पहले झूमाझटकी की और फिर दूध की ट्रे से उन पर हमला कर दिया। इस पर तुरंत थाने को सेट पर सूचना दी गई तो टीम वहां पहुंची। बताते हैं कि पुलिस ने देर रात उसे हिरासत में ले लिया। हालांकि अभी उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। वहीं सूत्रों का कहना है कि दुकान संचालक शराब के नशे में था। इस पॉइंट पर आए दिन लोग शराब पीते हैं। इसके चलते कई बार पहले भी पुलिस से हुज्जत हो चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved