बड़ी खबर व्‍यापार

सांवलिया सेठ का खुला भंडार, निकला 5 करोड़ 55 लाख का चढ़ावा

चित्तौड़गढ़। जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर में चतुर्दर्शी के अवसर पर भंडार खोला गया। इसमें 4 करोड़ 55 लाख से भी अधिक का चढ़ावा निकला है। वहीं अब भी करीब 10 बोरों में भरे नोटों की गणना शेष है।

जानकारी के अनुसार रविवार को राज भोग आरती के बाद भंडार खोला गया। देर शाम शाम तक भंडार से 4 करोड़ 55 लाख रुपयों की गिनती की गई। शेष नोटों एवं सिक्कों की गिनती बाकी है। गणना के दौरान बोर्ड चेयरमैन कन्हैयादास वैष्णव, भदेसर तहसीलदार, बोर्ड सदस्य भैरूलाल सोनी, मदन लाल व्यास, भैरूलाल गाडरी, भैरूलाल जाट, प्रशासनिक अधिकारी कैलाशचंद्र दाधीच, नंदकिशोर टेलर, संजय मण्डोवरा एवं समस्त मंदिर कर्मचारी स्टाफ उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

किसानों का संशय दूर करें, खुदरा बाजार में बहुराष्ट्रीय घुसपैठ से सावधानः स्वदेशी जागरण मंच

Mon Dec 14 , 2020
नई दिल्ली। स्वदेशी जागरण मंच ने भी केन्द्र सरकार से कहा है कि वह किसानों के मन में उपजे संशय को दूर करे और इसके लिए कानून में जायज संशोधन भी करे। मंच ने डिजीटल माध्यम से हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में दो प्रस्ताव पारित किए। इसमें खुदरा बाजार में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के धोखाधड़ी से किए […]