व्‍यापार

SBI के चेयरमैन ने अडानी मामले को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- हमें हुआ रिकॉर्ड…

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) ने शुक्रवार को तीसरी तिमाही (third quarter) के नतीजे जारी कर दिए. तिमाही नतीजे में एसबीआई को रिकॉर्ड मुनाफा (record profits) हुआ है. एसबीआई के नेट प्रोफिट में 68 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार एसबीआई तीसरी तिमाही में 14,205 करोड़ रुपये का मुनाफा देखने को मिला है. आज तक एसबीआई में ऐसा मुनाफा कभी नहीं देखने को मिला है. जबकि जानकारों ने 13,101 करोड़ रुपये के प्रोफिट की उम्मीद की थी.

लेंडर की नेट इंट्रस्ट इनकम जो कि अर्जित और खर्च (earned and spent) किए गए ब्याज के बीच का अंतर है, 24 फीसदी बढ़कर 38,068 रुपये करोड़ हो गई, जो साल दर साल 30,687 करोड़ रुपये थी. तीसरी तिमाही में डॉमेस्टिक नेट इंट्रस्ट मार्जिन 29 बीपीएस बढ़कर 3.69 फीसदी हो गया. मुंबई बेस्ड लेंडर के क्वालिटी असेट्स के तहत ग्रॉस बैड लोन के रूप में सुधार देखने को मिला है. वास्तव में ग्रॉस लोन का रेश्यो एक तिमाही पहले के 3.52 फीसदी से घटकर 3.14 फीसदी हो गया. बैंक का नेट एनपीए 0.80 फीसदी तिमाही-दर-तिमाही की तुलना में 0.77 फीसदी रहा.


तिमाही नतीजों के दौरान बैंक के शेयरों में भी इजाफा देखने को मिला है. एसबीआई का शेयर 3.12 फीसदी की तेजी यानी 16.45 रुपये के इजाफे के साथ 544.45 रुपये पर बंद हुआ है. आज बैंक का शेयर 535 रुपये पर ओपन हुआ और कारोबारी सत्र के दौरान बैंक का शेयर 546 रुपये पर पहुंचा. ए​क दिन पहले बैंका शेयर 528 रुपये पर बंद हुआ था. अडानी मामले पर SBI के चेयरमैन दिनेश खारा का कहना है कि अडानी ग्रुप के दिए गए लोन पर कोई समस्या नहीं है. सभी मामले नियंत्रण में है और इसे लेकर पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है.

Share:

Next Post

PM मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 22 देशों के दिग्गज नेताओं को पछाड़ा

Fri Feb 3 , 2023
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पीएम का जलवा देखने को मिल रहा है. इस बात को हम नहीं बल्कि Morning Consult का ताजा सर्वे कह रहा है. इस सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी ने लोकप्रियता […]