
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ब्याज दरों में कटौती करके लोन सस्ता कर दिया है. फेस्टिव सीजन की शुरुआत को देखते हुए SBI ने बेस रेट में 5 बेसिस प्वाइंट या 0.05 परसेंट की कटौती कर दी है. इस कटौती के बाद SBI का बेस रेट 7.45 परसेंट हो गया है. नई दरें 15 सितंबर यानी आज से ही लागू हो चुकी हैं.
SBI ने सस्ता किया लोन
इसके अलावा SBI ने अपना प्राइम लेंडिंग रेट भी 5bps घटाकर 12.20 परसेंट कर दिया है. पिछले हफ्ते Kotak Mahindra Bank ने भी होम लोन की दरों में 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर के इसे 6.5 परसेंट कर दिया था, जो कि बैंकिंग इंडस्ट्री की सबसे कम दरों में से एक है.
SBI के ग्राहकों को होगा फायदा
SBI की ओर से ब्याज दरों में इस कटौती का फायदा उसके ग्राहकों को मिलेगा. SBI के ग्राहकों को अब होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन समेत कई तरह के लोन की मासिक किस्त कम हो सकती है.
पहले भी घटाई होम लोन की दरें
इससे पहले अप्रैल में SBI ने होम लोन की दरों में कटौती करते हुए 6.70 परसेंट कर दिया था. साथ ही महिला ग्राहकों को 0.05 परसेंट की अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया था. आपको बता दें कि बेस रेट एक मिनिमम ब्याज दर होता है, जिसके नीचे की दर पर कोई भी बैंक लोन नहीं दे सकता है. इस दर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तय करती है. रिजर्व बैंक की ओर से तय मौजूदा बेस रेट 7.30-8.80 प्रतिशत है.
बता दें कि जुलाई 2010 के बाद लिए गए सभी होम लोन बेस रेट से लिंक्ड हैं. बैंक इस बात को खुद तय करते हैं कि वो कॉस्ट ऑफ फंड्स की गणना औसत फंड कॉस्ट के हिसाब से करें या MCLR के हिसाब से करें. रिजर्व बैंक की ओर से तय मौजूदा MCLR रेट 6.55-7.00 परसेंट है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved