img-fluid

SBI ने सस्ता किया लोन! ब्याज दरों में की कटौती, Home Loan, ऑटो की EMI होगी कम

September 15, 2021

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ब्याज दरों में कटौती करके लोन सस्ता कर दिया है. फेस्टिव सीजन की शुरुआत को देखते हुए SBI ने बेस रेट में 5 बेसिस प्वाइंट या 0.05 परसेंट की कटौती कर दी है. इस कटौती के बाद SBI का बेस रेट 7.45 परसेंट हो गया है. नई दरें 15 सितंबर यानी आज से ही लागू हो चुकी हैं.

SBI ने सस्ता किया लोन
इसके अलावा SBI ने अपना प्राइम लेंडिंग रेट भी 5bps घटाकर 12.20 परसेंट कर दिया है. पिछले हफ्ते Kotak Mahindra Bank ने भी होम लोन की दरों में 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर के इसे 6.5 परसेंट कर दिया था, जो कि बैंकिंग इंडस्ट्री की सबसे कम दरों में से एक है.

SBI के ग्राहकों को होगा फायदा
SBI की ओर से ब्याज दरों में इस कटौती का फायदा उसके ग्राहकों को मिलेगा. SBI के ग्राहकों को अब होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन समेत कई तरह के लोन की मासिक किस्त कम हो सकती है.


पहले भी घटाई होम लोन की दरें
इससे पहले अप्रैल में SBI ने होम लोन की दरों में कटौती करते हुए 6.70 परसेंट कर दिया था. साथ ही महिला ग्राहकों को 0.05 परसेंट की अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया था. आपको बता दें कि बेस रेट एक मिनिमम ब्याज दर होता है, जिसके नीचे की दर पर कोई भी बैंक लोन नहीं दे सकता है. इस दर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तय करती है. रिजर्व बैंक की ओर से तय मौजूदा बेस रेट 7.30-8.80 प्रतिशत है.

बता दें कि जुलाई 2010 के बाद लिए गए सभी होम लोन बेस रेट से लिंक्ड हैं. बैंक इस बात को खुद तय करते हैं कि वो कॉस्ट ऑफ फंड्स की गणना औसत फंड कॉस्‍ट के हिसाब से करें या MCLR के हिसाब से करें. रिजर्व बैंक की ओर से तय मौजूदा MCLR रेट 6.55-7.00 परसेंट है.

Share:

  • Nokia ने लॉन्च किया कम कीमत वाला Smartphone, तगड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

    Wed Sep 15 , 2021
    नई दिल्ली. Nokia ने Nokia G10 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. Nokia G10 एक बजट स्मार्टफोन है जो MediaTek के Helio G25 SoC के साथ आता है. फोन की कीमत कम है, लेकिन फीचर्स बहुत शानदार हैं. इसके डिजाइन और फीचर्स को जानकर आप भी खरीदने पर मजबूर हो जाएंगे. नोकिया हमेशा से ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved