
इंदौर। तुकोगंज क्षेत्र (tukoganj area) में जहां कल दिन में स्कूली छात्र (school student) की वीडियो बनाने की बात पर हत्या (murder) कर दी गई थी, वहीं इल्वा कॉलेज (ilva college) के दो छात्रों को शाम को कुछ युवकों ने अड़ीबाजी करते हुए घेर लिया और चाकू मारे। एक छात्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
उत्कर्ष पिता उमेश निवासी न्यू देवास रोड (new dewas road) और यश पिता सुरेश निवासी कुमावतपुरा को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों जूनी इंदौर क्षेत्र स्थित इल्वा कॉलेज के छात्र हैं। कल दोनों स्कूल के पीछे बगीचे में अपने-अपने फोन पर बात करने में व्यस्त थे। इस बीच वहां मौजूद एक दर्जन युवकों ने अड़ीबाजी करते हुए उत्कर्ष से विवाद किया और उसे चाकू मार दिया। यश बीच-बचाव के लिए उनके पास पहुंचा तो उस पर भी हमला कर दिया। यश को गंभीर चोट आई है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि हमलावर कौन थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इससे पहले कल जंजीरवाला चौराहे पर विवेकानंद स्कूल के छात्र समर्थ पिता रामभरोसे की वीडियो बनााने की बात को लेकर हुए विवाद में एक बाल अपचारी ने हत्या कर दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved