img-fluid

Odisha में स्कूली छात्र -छात्राओं को फिर प्रोमोशन, कक्षा 1 से 8 तक सभी होंगे उत्तीर्ण

March 13, 2021

भुवनेश्वर । उड़ीसा सरकार (Odisha Government) ने पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाली वाले सभी छात्र छात्राओं को इस बार भी बिना परीक्षा के उत्तीर्ण करने का फैसला किया है। यह जानकारी विद्यालय वह जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास (Education Minister Sameer Ranjan Das) ने दी। हालांकि उन्होंने कहा कि इस संबंध में विधिवत निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन लेकिन यह एक तरह से तय है।


उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में अब स्कूल खोलना संभव नहीं है। अतः इस साल भी बिना परीक्षा के पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में उत्तीर्ण किया जाएगा। नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की कक्षाएं लग रही हैं। इसलिए उनकी ऑफलाइन परीक्षा करायी जाएगी ।

मंत्री ने बताया कि आगामी अप्रैल माह से स्कूल खुलेंगे या नहीं, इस पर किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है। अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र को जून माह से प्रारंभ किया जा सकता है। इस पर विचार-विमर्श चल रहा है ।

Share:

  • Hrithik Roshan की एक्स-वाइफ Sussanne कर रही हैं अली गोनी के भाई को डेट ?

    Sat Mar 13 , 2021
    वैसे सबको पता है की सुजैन खान (Sussanne Khan) कुछ साल पहले ऐक्टर रितिक रोशन (Hrithik Roshan) से अलग हो गई थीं और ठीक उसके बाद से ही वह अपने तरीके से जिंदगी (Life) बिता रही हैं। हालांकि इस दौरान भी वह रितिक के साथ मिलकर अपने बच्चों का ढंग से ख्याल रख रही हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved