आचंलिक

स्कूल समय पर खुलें, लगातार डीईओ और डीपीसी निरीक्षण करें : कलेक्टर

  • समय सीमा बैठक संपन्न दिये गये अहम दिशा निर्देश

दमोह। जिले में किसी भी विभाग का भूमि आवंटन आदि के कोई भी प्रकरण लंबित हो, त्वरित निराकरण करवायें, प्रकरण जिला कार्यालय भेंजे। राजस्व विभाग के पेडिंग प्ररकणों का भी त्वरित निराकरण किया जाये। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने जिला अधिकारियों को दिये। उन्होंने 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में चर्चा करते हुए तदानुसार कार्यवाही के लिए कहा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव मौजूद रहे। कलेक्टर श्री चैतन्य ने आरबीसी छह-चार के तहत लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकण के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा अभी भी हैण्डपंपों में पानी की समस्या देखने में आ रही हैए पीण्एचण्ईण् विभाग और सीईओ जनपदों को दिशा निर्देश दिये गये। श्री चैतन्य ने मूंग पंजीयन और सत्यापन के संबंध में नोडल अधिकारियों से निर्देशानुसार कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने साफ तौर पर कहा गिरदावरी में फसल नहीं है, सत्यापन के संबंध में संपर्क नहीं करें। कलेक्टर ने कहा सभी मण्डीयों से ग्राम वाइज आवक की जानकारी ले ली जाये। कलेक्टर ने मत्स्य बीज उत्पादन की जानकारी लेकर सहायक संचालक मत्स्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में सी एम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गये।

स्कूल समय पर खुले, जांच करते रहे
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक से कहा प्रतिदिन स्कूलो का आकस्मिक निरीक्षण करते रहें, कही भी शिकायत पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाये। साथ ही मध्यान्ह भोजन भी चैक करने के निर्देश दिए।


जन्म दिन-वर्षगांठ पर स्कूल में दे सकते है भोज
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव ने अधिकारियों से कहा आमजन भी अपने जन्मदिन या विवाह वर्षगॉठ या विशेष दिवसों पर स्कूलों में बच्चों को भोज दे सकते हैं किन्तु सूचना पूर्व में देनी होगीए का प्रचार-प्रसार करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा यह सुनिश्चित किया जाये एसएमएस के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति की सूचना दी जाये। सीईओ जिला पंचायत श्री श्रीवास्तव ने आयुष्मान कार्ड के संबंध में कहा पात्र हितग्राहियों के कार्ड अभियान के रूप में बनाये जायें महिला बाल विकास के मैदानी अमले को सक्रिय सहयोग के लिये दिशा निर्देश देने के लिए कहा गया।

ध्वज 5 लें एक स्वयं लगाये और चार लोगो को दें
सीईओ जिला पंचायत ने कहा हर अधिकारी-कर्मचारी 5 ध्वज लें एक लगायें और 4 ध्वज लोगों को प्रेरित करते हुए घरों पर लगाने के लिए दें। उन्होंने आमजनों से इसी तरह की पहल करने का आग्रह किया है। यही भी बताया कि जिला पंचायत में शीघ्र ही ध्वज उपलब्ध हो रहे हैं।

Share:

Next Post

बारिश न होने से सावन के महीने में उमस भरी गर्मी से परेशानी

Tue Jul 19 , 2022
सावन की झड़ी की बजाय पसीने की झड़ी से लोग परेशान कटनी। आषाढ़ सूखा निकलने के बाद शहरवासियों को सावन से काफी उम्मीदें हैं। सावन के पहले दिन से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को अभी तक निराशा ही हाथ लगी है। आषाढ़ के बाद सावन भी सूखा ही बीत रहा है। मौसम विभाग […]