img-fluid

चांटे मारे…कैंची से काटी जटा, भिक्षा मांग रहे साधु की MP में पिटाई

May 24, 2022


खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भिक्षा मांग रहे साधु की पिटाई कर जटा (चोटी) काटने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. आरोपी ने अपशब्द कहते हुए साधु में तड़ातड़ चांटे मारे और उसके बाद उसकी जटाएं भी जबरन काट दी गईं. पुलिस ने इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना आदिवासी बहुल ब्लॉक खालवा थाना इलाके के पटाजन कस्बे की है. रविवार दोपहर एक युवक ने भिक्षा मांग रहे साधु को पकड़ा और पिटाई शुरू कर दी. फिर पीटते पीटते भिक्षुक को सड़क किनारे बने एक सैलून पर ले गया और वहां कैंची लेकर उसकी जटा भी काट डालीं. आरोपी का नाम प्रवीण गौर बताया जा रहा है. कथित रूप से वह एक होटल संचालक का बेटा है.


वीडियो रिकॉर्ड करते रहे लोग : घटनाक्रम के दौर कई लोग मौजूद थे, लेकिन कोई आरोपी को रोक नहीं पाया. चश्मदीदों ने इस घटनाक्रम को मोबाइल में जरूर कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस ने लिया संज्ञान : साधू कौन था? उससे यह विवाद क्यों हुआ? उसके साथ मारपीट करने और जटा काटने के पीछे क्या वजह थी? फिलहाल इन सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरी घटना को लेकर पुलिस ने संज्ञान लिया है.

आरोपी गिरफ्तार, साधु की तलाश : जिले के एसपी विवेक सिंह ने बताया कि शिकायती आवेदन तो नहीं मिला, लेकिन वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, पीड़ित साधु को भी ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

Share:

  • डब्ल्यूबीएसएससी भर्ती घोटाले में सीबीआई ने बंगाल के 2 मंत्रियों की संपत्ति के विवरण के लिए आईटी से संपर्क किया

    Tue May 24 , 2022
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) भर्ती घोटाले (Recruitment Scam) में जांच में एक पुख्ता मामला बनाने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बंगाल के दो मंत्रियों (2 Bengal Ministers) की संपत्तियों का विवरण (Asset Details) मांगने के लिए आयकर विभाग से संपर्क किया है (Approaches IT Department)। ये दो मंत्री हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved