कानपुर। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में रविवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 2023 विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया (team india) की करारी हार के बाद कुछ खिलाड़ियों के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ पुलिसकर्मी कानपुर की डिफेंस कॉलोनी में स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के घर के बाहर गश्त कर रहे हैं। स्थानीय समाचार चैनल की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो में दो पुलिसकर्मियों को कुलदीप के घर के बाहर तैनात देखा जा सकता है। गेट के बाहर दो पुलिसकर्मी मुस्तैदी से खड़े हैं।
हालांकि किसी भी क्रिकेटर के घर के बाहर किसी अप्रिय घटना की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन संभवतया फैंस की नाराजगी को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने एहतियातन कदम उठाया है। बता दें कि पीएम मोदी ने हार के बाद टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया। वह भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में भी गए। जहां उन्होंने कई खिलाड़ियों को गले लगाकर प्रोत्साहित किया। मोहम्मद सिराज समेत कई खिलाड़ी इस दौरान भावुक नजर आए। पीएम मोदी के साथ ही कई पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया को ‘चैंपियन’ कहते हुए उसका हौसला बढ़ाया है। गौतम गंभीर ने भी लगातार 10 मुकाबले जीतने के बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा था कि वह पहले से ही चैंपियन है।
कुलदीप यादव के प्रदर्शन की बात की जाए तो फाइनल में वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 रन देकर बिना विकेट रहे। हालांकि इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुलदी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5.1 ओवर में महज 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 8 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट निकाले। कानपुर में जन्मे क्रिकेटर ने 11 मैचों में 28.27 की औसत से 15 विकेट हासिल किए।
Share: