img-fluid

रेल रोको प्रदर्शन के मद्देनजर पूरे दिन रहा सुरक्षा बल का पहरा

January 28, 2022

कटनी। एनएसयूआई (NSUI) और अन्य छात्र संगठनों के भारत बंद (Bharat Bandh) के आव्हान को लेकर रेलवे विभाग की आरपीएफ (RPF) दिन भर सतर्क नजर आई। रेल रोको के संभावित प्रदर्शन को लेकर रेलवे स्टेशन के बाहर न सिर्फ रेल सुरक्षा बल, बल्कि जीआरपी और जिला पुलिस बल के जवानों को भी तैनात किया गया था। दिन भर रेलवे स्टेशन के बाहर रेल सुरक्षा बल, जीआरपी और जिला पुलिस बल के जवानों ने पहरा दिया। शाम होते-होते जब किसी प्रकार का प्रदर्शन नहीं तब जाकर रेलवे सुरक्षा बल सहित पुलिस बल ने राहत की सांस ली।



जानकारी के अनुसार आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एलर्ट मैसेज किया गया था। जिसमें बताया गया था कि 28 जनवरी को एनएसयूआई और अन्य छात्र संगठनों द्वारा भारत बंद का आव्हान किया गया। इस दौरान रेल रोक कर भी प्रदर्शन किए जाने संभावना है। लिहाजा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को बढ़ा दी जाए। जिसके बाद शुक्रवार को सुबह से रेलवे स्टेशन के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। स्टेशन के बाहर रेल सुरक्षा बल को तैनात किया गया था। रेलवे स्टेशन के अंदर आरपीएफ कर्मी गश्त कर रहे थे और पूरे स्टेशन पर नजर रखे हुए थे।

इसके अलावा रेल सुरक्षा बल के साथ जीआरपी पुलिस और कोतवाली पुलिस के जवान भी रेलवे स्टेशन के बाहर पर तैनात किए गए थे। पूरे रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी और पुलिस की टीमें स्टेशन के बाहर तैनात रही। रेलवे स्टेशन के अंदर भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे, ताकि कोई भी छात्र संगठन स्टेशन के अंदर आकर रेल रोका प्रदर्शन नहीं कर सके। हालांकि किसी भी छात्र संगठन भारत बंद के आव्हान को लेकर सक्रिय नहीं दिखा। बावजूद इसके रेलवे स्टेशन के बाहर एहतियातन दिन भर रेल सुरक्षा बल और पुलिस बल तैनात रहा।

 

 

Share:

  • बॉलीवुड के अनकहे किस्से: फिर भी नाचना गाना पड़ा प्राण को

    Sat Jan 29 , 2022
    – अजय कुमार शर्मा हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय खलनायक प्राण ने अपने कैरियर की शुरुआत में नायक की भूमिकाएं की थीं, किंतु उन्हें हीरोइन के साथ पेड़ों के इर्द-गिर्द नाचने-गाने में बेहद झिझक होती थी। इससे बचने का तब उन्हें एक ही तरीका सूझा और वह था खलनायक बन जाना। लेकिन गीतों से इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved