img-fluid

भीड़ देखकर किराना व्यापारियों ने बढ़ाए सामान के भाव

July 24, 2020

संत नगर। राजधानी में आज रात 8 बजे से लगने वाले 10 दिन के लाकडाउन की घोषणा होते ही उपनगर के बाजारों में खरीदारी के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सैकड़ों लोग बगैर मास्क ही दुकानों पर खरीदारी करने के लिए उमड़ पड़े। किराना दुकानों पर लोगों की भीड़ देखकर दुकानदारों ने न सिर्फ माल के दाम बढ़ा दिए बल्कि वे उपभोक्ताओं को एक्सपायरी डेट का सामान भी थमाने से नहीं चूक रहे हैं।
आगामी दिनों में बकरी ईद व रक्षाबंधन त्योहारों के चलते लोग राशन के अलावा त्योहारों पर लगने वाली सामग्री भी खरीदने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं। यहां के मिनी मार्केट, इलाहाबाद बैंक रोड स्टेशन रोड तथा पंजाब नेशनल बैंक रोड पर इतनी जबरदस्त भीड़ है जैसे मानो मेला लगा हो। ऐसी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडऩे के साथ अब कोरोना वायरस फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। उधर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गुरुवार को स्टेशन रोड पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन न करने तथा माक्र्स न पहनने पर करीब आधा दर्जन दुकानदारों के चालान भी बनाएं।

टोटल लॉकडाऊन से संकट बढ़ेगा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने आम जनता के दर्द को उठाते हुए कहा भोपाल में लॉकडाउन करने से नागरिकों को व्यापक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। एक तो पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहे भोपाल के आसपास के लोग छोटे-मोटे धंधे करते हैं मजदूरी करते हैं। सरकार ने लाक डाउन की घोषणा तो कर दी लेकिन इस गरीब तबके के बारे में जरा भी विचार नहीं किया कि यह लोग दो जून की रोटी अब कैसे खा पाएंगे।

Share:

  • आज है श्रावण मास की विनायक चतुर्थी

    Fri Jul 24 , 2020
    आज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इसे विनायक चतुर्थी या वरद चतुर्थी कहा जाता है। श्रावण मास की विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। श्रावण मास भगवान शिव का सबसे प्रिय मास होता है और भगवान गणेश उनके छोटे पुत्र हैं। ऐसे में आज के दिन विघ्नहर्ता गणेश जी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved