आचंलिक

सहज योग से मिलती आत्म शांति.. सहज योग कर स्कूली विद्यार्थी हुए अभिभूत

महिदपुर रोड। सहजयोग से आज के समय में तनाव से भरी जिंदगी में आत्म शांति मिलती है। यह बात नगर से गुजर रहे भारत चैतन्य रथ के दौरान नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल तथा कन्या हाई स्कूल की छात्र-छात्राओं से सहजयोग कार्यक्रम में अपने संबोधन में अग्निबाण उज्जैन के ब्यूरो चीफ शैलेंद्र कुल्मी ने अपने संबोधन में कही। गौरतलब है कि भारत चैतन्य रथ सहजयोग के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से पूरे भारत भर में भ्रमण कर रहा है। सहजयोग आज का महायोग नियम के सनातन सत्य को लेकर आत्म साक्षात्कार अनुभूति का भाव लेकर जन-जन तक परम पूज्य मां निर्मला देवी की परम भावना को लेकर नागदा से यहाँ आकर ताल, आलोट के लिये रवाना हुआ।


प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत संकुल प्राचार्य शिव नारायण बामनिया, वरिष्ठ शिक्षक अनिल सेठिया, अशोक पोरवाल, बंसीलाल सोलंकी आदि ने किया। इससे पूर्व चैतन्य रथ का जिला पंचायत सदस्य दलजीत कौर गुर के निवास स्थान पर भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रताप सिंह गुर, श्रीमती ऋतु गुर, अवतार सिंह गुर, शिवनारायण शर्मा, विश्वास परमार आदि ने भी सहजयोग कर आत्म अनुभूति का साक्षात्कार किया। कार्यक्रम समापन के उपरांत स्कूली विद्यार्थियों ने कहा उन्हें आज के सहजयोग कार्यक्रम से तनाव भरी जिंदगी तथा आसन्न वार्षिक परीक्षा को लेकर मन में व्याप्त दुविधा दूर करने में काफी कुछ सहायता मिली तथा आत्म संतोष का अनुभव हुआ।

Share:

Next Post

जिसके दिमाग पर नियंत्रण वह सबसे शक्तिशाली : जया किशोरी

Fri Feb 3 , 2023
नागदा। सनातन संस्कृति मंच के तत्वावधान में वारको सिटी में चल रही कथा के दूसरे दिन अनुसुइया, वराह अवतार कथा, शिव पार्वती विवाह का प्रसंग हुआ। कथा का वाचन करते हुए कथा विदुषी जया किशोरी ने कहा जिस व्यक्ति का स्वयं के दिमाग पर नियंत्रण है, वह दुनिया का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति है। उन्होंने गोकर्ण […]