
नई दिल्ली। अवमानना केस में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया है। ट्वीट मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण को कोर्ट की अवमानना का दोषी माना है। अब सजा पर सुनवाई 20 अगस्त को होगी। इस मामले की सुनवाई के दौरान प्रशांत भूषण ने कहा था कि ट्वीट भले ही अप्रिय लगे, लेकिन अवमानना नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण पर शिंकजा कसता नजर आ रहा है। देश की सर्वोच्च अदालत ने प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी माना है। अब उनकी सजा पर 20 अगस्त को बहस होगी। सुप्रीम कोर्ट ने न्यायपालिका के प्रति कथित रूप से दो अपमानजनक ट्वीट करने के मामले में अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ स्वत: शुरू की गई अवमानना कार्यवाही में भूषण को अवमानना का दोषी माना है। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने इस मामले में भूषण को दोषी माना।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved