img-fluid

अवमानना केस में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण दोषी करार

August 14, 2020


नई दिल्ली। अवमानना केस में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया है। ट्वीट मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण को कोर्ट की अवमानना का दोषी माना है। अब सजा पर सुनवाई 20 अगस्त को होगी। इस मामले की सुनवाई के दौरान प्रशांत भूषण ने कहा था कि ट्वीट भले ही अप्रिय लगे, लेकिन अवमानना नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट  के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण पर शिंकजा कसता नजर आ रहा है। देश की सर्वोच्च अदालत ने प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी माना है। अब उनकी सजा पर 20 अगस्त को बहस होगी। सुप्रीम कोर्ट ने न्यायपालिका के प्रति कथित रूप से दो अपमानजनक ट्वीट करने के मामले में अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ स्वत: शुरू की गई अवमानना कार्यवाही में भूषण को अवमानना का दोषी माना है। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने इस मामले में भूषण को दोषी माना।

 

Share:

  • 19 नए इलाकों में आए 33 कोरोना पॉजिटिव

    Fri Aug 14 , 2020
    – आईआईएम कैंपस,श्रीकृष्ण एनक्लेव व कमला केशर नगर सहित अन्य इलाकों में मचा हडक़ंप इंदौर। प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में 19 नए इलाकों में कुल 33 पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है। सबसे ज्यादा कमला केशर नगर में 7 मरीज और तेजाजी चौक सांवेर में 6 आए हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved