इंदौर न्यूज़ (Indore News)

19 नए इलाकों में आए 33 कोरोना पॉजिटिव


– आईआईएम कैंपस,श्रीकृष्ण एनक्लेव व कमला केशर नगर सहित अन्य इलाकों में मचा हडक़ंप
इंदौर। प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में 19 नए इलाकों में कुल 33 पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है। सबसे ज्यादा कमला केशर नगर में 7 मरीज और तेजाजी चौक सांवेर में 6 आए हैं।
प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उनके घर पहुंची है। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है, उनमें हडक़ंप मच गया है। नोडल अधिकारी रोहन सक्सेना ने बताया कि जिन इलाकों में नए मरीज आए हैं, उनमें दूसरी पल्टन पुलिस लाइन, आईआईएम कैंपस राऊ, आशा पैलेस, बोई ऑफिसर फ्लैट, आर्यन सिटी, विलेज आंबाचंदन महू, सीता बिल्डिंग लंैटर्न स्क्वायर, राजघराना अपार्टमेंट, कमला केशव नगर, पदमालिया कॉलोनी, श्रीकृष्णा एनक्लेव, संपन्न नगर, गोकुल नगर, नीमा नगर नियर केडी हॉस्पिटल सिमरोल, मालीपुरा रावजी बाजार, तेजाजी चौक सांवेर, शुभम पैलेस एवं मुकन बाग हैं।

एरोड्रम, मल्हारगंज, सदर बाजार व गांधीनगर में आए 16 पॉजिटिव
मल्हारगंज, एरोड्रम, गांधीनगर, सदर बाजार में 16 संक्रमित आए हैं। एसडीएम राजेश राठौर ने बताया कि सबसे ज्यादा एरोड्रम इलाके में 9, मल्हारगंज में 3, गांधीनगर में 3 एवं सदर बाजार में 1 मरीज मिला है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य टीम रवाना हो गई है।

स्नेहलतागंज में मिले 9 मरीज
देर रात जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में स्नेहलतागंज में 9 पॉजिटिव मरीज आए हैं। एसडीएम अंशुल खरे ने बताया कि इन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य की टीम उनके घर के लिए रवाना हो गई है। संक्रमित मरीजों को भर्ती कराने के साथ ही परिजनों व आसपास के लोगों को होम क्वारेंटाइन कर सैंपल लिए जाएंगे।

Share:

Next Post

गहलोत ने विधानसभा में रखा विश्वास मत प्रस्ताव, अलग से सत्र में पहुंचा पायलट गुट

Fri Aug 14 , 2020
जयपुर। आज से राजस्थान में विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है। शुरुआत में ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर दिया है। सत्र से पहले विधायकों को व्हिप जारी कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी भी अविश्वास मत प्रस्ताव लाने की तैयारी में थी, लेकिन गहलोत ने पहले […]