व्‍यापार

Share Market : 456 अंक गिरा सेंसेक्स, 18,266 पर बंद हुआ निफ्टी

नई दिल्ली। तेज बिकवाली और दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 456 अंक की गिरावट के साथ 61,259.96 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 18,300 के स्तर से नीचे बंद हुआ। यह लगातार दूसरा दिन है जब भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुलने के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। इस दौरान सभी शेयरों में जोरदार बिकवाली देखी गई।

Share:

Next Post

रेलवे ने झारखंड, बिहार, बंगाल के बीच चलने वाली आठ जोड़ी ट्रेनें स्थायी रूप से बंद कीं

Wed Oct 20 , 2021
रांची। दक्षिण-पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने झारखंड(Jharkhand), बिहार (Bihar) और बंगाल (Bengal) के बीच चलने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों (Eight pairs of trains) का परिचालन (Operation) स्थायी रूप से बंद कर दिया (Permanently stopped) है। रेलवे को जोनल कार्यालय ने आरटीआई के तहत अनुवाद चक्रवर्ती नामक एक शख्स द्वारा मांगी गयी सूचना के जवाब […]