बड़ी खबर व्‍यापार

शेयर बाजार में उछाल, 360 प्वाइंट की तेजी सेंसेक्स में , निफ्टी 11,600 के पार


मुंबई । शेयर मार्केट में मंगलवार मजबूती के साथ शुरुआती कारोबार होते देखा जा रहा है. आज शुरुआत में सेंसेक्स 362.64 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,336.34 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 100.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,603.45 के भाव पर खुलकर सामने आया है.

कंपनी के फायदे और नुकसान को देखें तो सुबह से ही सबसे अधि‍क लाभ टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, इंटरग्लोब एविएशन, आरबीएल बैंक, जिंदल स्टील, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, यूपीएल, एशियन पेंट्स को हो रहा है।

इनके अलावा बंधन बैंक, डाबर इंडिया, मदरसनसुमी, मुथूट फाइनेंस, बर्जर पेंट्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, अशोक लीलेंड, इंडियाबुल्स हाउसिंग, हिंडाल्को, टाइटन कंपनी, मारूति सुजूकी, भारती इंफ्राटेल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, डिवीस लैब्स, एसीसी, जीएमआर इंफ्रा, हेवेल्स इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

वहीं पेट्रोनेट एलएनजी, विप्रो, इंफोसिस, टीसीएस, वेदांता, पीवीआर, टेक महिंद्रा, अमारा राजा बैट्री, मेरिको, महानगर गैस, एनटीपीसी, आईटीसी, कोल इंडिया, ग्लेनमार्क, भेल, माइंडट्री, टोरेंट फार्मा, ग्रासिम, ग्लेनमार्क, सन फार्मा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, पीवीआर में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

गौरतलब है कि सोमवार को कारोबार के अंत में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Sensex 276.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,973.70 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Nifty 86.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,503.35 के स्तर पर बंद हुआ था.

Share:

Next Post

क्या कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत में अमीर लोगों पर लगेगा ज्यादा टैक्स?

Tue Oct 6 , 2020
कोलकाता। अमेरिकी अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित जोसेफ ई स्टिग्लिज ने सोमवार को कहा कि अगर भारत सरकार कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए जरूरी धनराशि जुटाने में असफल है, तो उसे सबसे अमीर लोगों पर टैक्स लगाकर संसाधन जुटाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को महामारी पर नियंत्रण और कमजोर वर्ग […]