img-fluid

सेंसेक्‍स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में करोड़ों का नुकसान

September 06, 2020

नई दिल्ली। बॉम्बे स्‍टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध 10 शीर्ष कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में 1,11,799 .05 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पिछले हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बाजार मूल्यांकन में सबसे ज्यादा घटोतरी दर्ज की गई है। दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक 10 सबसे मूल्यवान सूचीबद्ध फर्मों में से एकमात्र लाभार्थी थे।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से गत सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक के बाजार मूल्य में 25,476.75 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई और यह 2,57,073.30 करोड़ पर आ गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के बाजार पूंजी में 24,216.53 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई और यह 13,16,947.89 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी का बाजार मू्ल्ल 20,150.82 करोड़ रुपये गिरकर 3,17,321.63 करोड रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 17,642.8 करोड़ रुपये एमकैप गिरकर 2,72,815.29 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 10,951.21 करोड़ रुपये घटकर 2,29,667.79 करोड़ रुपये, इंफोसिस की बाजार पूंजी 6,643.75 करोड़ रुपये घटकर 3,91,544.91 करोड़ रुपये, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार पूंजी 6,471.69 करोड़ रुपये घटकर 4,99,186.72 करोड़ रुपये रह गई। भारती एयरटेल का मूल्यांकन 245.5 करोड़ रुपये गिरकर 2,85,380.21 करोड़ रुपये रह गया।

इसके विपरीत टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 19,756.31 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 8,59,202.29 करोड़ और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,641.5 करोड़ रुपये बढ़कर 6,16,240.17 करोड़ रुपये रहा। बीते सप्ताह बाजार मूल्यांकन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी का तमगा आरआईएल के पास है। टीसीएस दूसरे, एचडीएफसी बैंक तीसरे, एचयूएल चौथे, इंफोसिस पाचवें, एचडीएफसी छठे, भारती एयरटेल सातवें, कोटक महिंद्रा बैंक आठवें, आईसीआईसीआई बैंक नौवें और आईटीसी दसवें स्थान पर काबिज है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • सीपीएल : बारबाडोस ने जमैका तलावाज को 7 विकेट से हराया

    Sun Sep 6 , 2020
    त्रिनिदाद। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के 28वें मुकाबले में गत चैंपियन बारबाडोस ने जमैका तलावाज को 7 विकेट से हराकर जीत के साथ इस सीजन का समापन किया। इस मुकाबले में जमैका तलावाज ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 161 रन बनाए। जवाब में बारबाडोस की टीम ने इस लक्ष्य को 19वें ओवर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved