खेल

सीपीएल : बारबाडोस ने जमैका तलावाज को 7 विकेट से हराया

त्रिनिदाद। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के 28वें मुकाबले में गत चैंपियन बारबाडोस ने जमैका तलावाज को 7 विकेट से हराकर जीत के साथ इस सीजन का समापन किया। इस मुकाबले में जमैका तलावाज ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 161 रन बनाए। जवाब में बारबाडोस की टीम ने इस लक्ष्य को 19वें ओवर 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान जेसन होल्डर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जमैका तलावाज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड ने 59 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 74 रन बनाए। इसके अलावा आंद्रे रसेल ने भी 28 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 54 रनों की आतिशी पारी खेली। जमैका ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया।

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 2 रन के स्कोर पर ही जॉनसन चार्ल्स के रूप में पहला झटका लग गया। 17 रन तक 2 विकेट बारबाडोस ने गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर ने 42 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 69 और मिचले सैंटनर ने 21 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 35 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 18.2 ओवर में जीत दिला दी।

हालांकि इस जीत के बावजूद टूर्नामेंट में बारबाडोस को कोई फायदा नहीं हुआ,क्योंकि बारबाडोस की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। बारबाडोस की टीम को इस सीजन के 10 मैचों 3 जीत और 7 हार का सामना करना पड़ा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

श्रद्धा की अभिव्यक्ति है श्राद्ध

Sun Sep 6 , 2020
– हृदयनारायण दीक्षित भारत में पूर्वजों पितरों के प्रति श्रद्धा की स्थाई भावना है। वरिष्ठों, पूर्वजों के प्रति हम भारतवासी प्रतिपल श्रद्धालु रहते हैं। संप्रति पितर पक्ष है। इस समय को पितरों के प्रति श्राद्ध के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। लोक मान्यता है कि इस पक्ष में पूर्वज पितर आकाश लोक आदि से उतरकर […]