
कासगंज । उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में कासगंज ( Kasganj ) के पटियाली क्षेत्र में कानपुर-कासगंज रेल मार्ग पर मंगलवार तड़के मालगाड़ी की सात बोगियां पलट (Seven carts of goods) गयी जबकि 20 बोगी पटरी से नीचे उतर गयी। प्रारंभिक सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना के दौरान अभी जानमाल की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
रेलवे सूत्रों ने यहां बताया कि सुबह चार बजे के करीब कानपुर से कासगंज की ओर आ रही मालगाड़ी की बोगियां पटियाली क्षेत्र में पटरी से उतरने के बाद पलट गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सात बोगिया पटरी से उतरकर पलट गयी जबकि 20 बोगिया पटरी से उतर गई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर बोगियां रेल पटरी के किनारे दूर-दूर पड़ी हैं। बोगी के पहिये टूटे पड़े हैं। कुछ बोगी एक-दूसरे में घुसी हुई हैं। इस रेल मार्ग पर अभी सप्ताह में एक दो ही सवारी गाड़ियां चलती हैं। घटना के बाद से रेल मार्ग पूरी तरह से ठप है। मालगाड़ी पलटने से ओएचई लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इज्जतनगर रेलवे मंडल बरेली के अधिकारी जांच के लिए रवाना हो गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved