देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के सात नये मामले, 12 दिन से कोई मौत नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के सात नये मामले (Seven new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 23 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 252 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार 12वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 18 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 2,593 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 07 पॉजिटिव और 2,586 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 08 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.2 रहा। नये मामलों में जबलपुर में 4, इंदौर में 2 और ग्वालियर में 1 व्यक्ति संक्रमित मिला हैं, जबकि राज्य के 49 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां 12 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,771 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 32 हजार 695 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,252 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,43,342 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 23 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 155 से घटकर 139 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 31 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 27 सितंबर को शाम छह बजे तक 22 हजार 263 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 21 लाख, 42 हजार 758 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः 46 नगरीय निकायों में हुआ 72.60 प्रतिशत मतदान

Wed Sep 28 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 18 जिलों (18 districts) के 46 नगरीय निकायों (46 urban bodies) में कुल 814 पार्षदों (814 councilors) के लिए 1212 मतदान केन्द्रों (1212 Polling Stations) पर मंगलवार को सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक मतदान हुआ। इन क्षेत्रों में कुल 72.60 प्रतिशत मतदान (Total turnout of 72.60 […]