देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः 46 नगरीय निकायों में हुआ 72.60 प्रतिशत मतदान

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 18 जिलों (18 districts) के 46 नगरीय निकायों (46 urban bodies) में कुल 814 पार्षदों (814 councilors) के लिए 1212 मतदान केन्द्रों (1212 Polling Stations) पर मंगलवार को सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक मतदान हुआ। इन क्षेत्रों में कुल 72.60 प्रतिशत मतदान (Total turnout of 72.60 percent) हुआ है। इनमें से 74.20 प्रतिशत पुरुष और 71 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा 57.90 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। मतगणना 30 सितम्बर को सुबह 9 बजे से होगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि 46 नगरीय निकायों में 3397 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे। कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें से नगरीय निकाय खुरई में 21 और बम्हनीबंजर, बैहर, महेश्वर और थांदला में एक-एक पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।


उन्होंने बताया कि सागर जिले की नगर परिषद कर्रापुर में 82 प्रतिशत, नगरपालिका परिषद खुरई में 80.4, गढ़ाकोटा में 67, सिंगरौली की नगर परिषद सरई में 85, बरगवाँ में 82, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार में 77, जयसिंह नगर में 77, नगरपालिका परिषद शहडोल में 69, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवाँ (अमलाई) में 63, नगरपालिका परिषद कोतमा में 70, बिजुरी में 66, उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली में 77, डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी में 69, शहपुरा में 80, मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर में 85, बिछिया में 76, निवास में 78, नगरपालिका परिषद मण्डला में 73, नैनपुर में 81, बालाघाट की नगर परिषद बैहर में 79, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड में 75, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन में 80, छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगाँव हवेली में 89, हर्रई में 86, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना में 76, सौंसर में 79, दमुआ में 68, जुन्नारदेव में 78, बैतूल की नगर परिषद चिचोली में 86, आठनेर में 75, नगरपालिका परिषद सारणी में 50, रायसेन की नगर परिषद देवरी में 84, खण्डवा की नगर परिषद छनेरा में 73, पुनासा में 78, बुरहानपुर की नगरपालिका परिषद नेपानगर में 66, खरगोन की नगर परिषद मण्डलेश्वर में 84, महेश्वर में 79, भीकनगाँव में 72, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर में 75, जोबट में 75, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर में 67, झाबुआ की नगर परिषद थांदला में 75, पेटलावद में 78, रानापुर में 76, नगरपालिका परिषद झाबुआ में 61 और रतलाम जिले की नगर परिषद सैलाना में 85 प्रतिशत मतदान हुआ। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार में छाया मध्यप्रदेश, मिले आठ पुरस्कार

Wed Sep 28 , 2022
– राज्य की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने ग्रहण किए पुरस्कार भोपाल। राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2018-19 (National Tourism Awards 2018-19) में एक बार फिर मध्य प्रदेश का परचम (Parcham of Madhya Pradesh) लहराया है। विश्व पर्यटन दिवस पर मध्यप्रदेश को विभिन्न श्रेणियों में आठ राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार (Eight National Tourism Awards in various categories) प्रदान […]