• img-fluid

    MP के दमोह में पटरी से उतरे मालगाड़ी के कई डब्बे, ट्रैक की जमीन धंसने की आशंका

  • August 14, 2024

    दमोह। दमोह-सागर रेलवे ट्रैक (Damoh-Sagar Railway Track) पर पथरिया के असलान स्टेशन के पास बुधवार शाम पांच बजे कोयले से भरी मालगाड़ी (train loaded with coal) की पांच बोगियां पलट गईं। इससे बीना से लेकर कटनी तक रेल मार्ग बंद हो गया। यह मालगाड़ी कटनी से सागर तरफ जा रही थी। फिलहाल हादसे का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन जानकारी यह है कि जमीन धंसने के कारण रेलवे ट्रेक प्रभावित हुआ और मालगाड़ी के डिब्बे रेलवे ट्रैक से उतर गए।

    रेलवे टीआई जेएस मीणा ने बताया कि एक मालगाड़ी कोयला लेकर कटनी से सागर की ओर जा रही थी। असलान स्टेशन के पास पहुंचते ही गार्ड के आगे के करीब पांच डिब्बे रेलवे ट्रेक पर पलट गए, जिससे ट्रेक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बीना से लेकर सागर-दमोह-कटनी का रेल मार्ग बंद हो गया। जबलपुर से आ रही निजामुद्दीन एक्सप्रेस को वापस बांदकपुर से कटनी भेज दिया है।


    रेलवे के अधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। ट्रेक में सुधार कार्य चल रहा है। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन रेलवे आवागमन बंद होने के कारण इस मार्ग से निकलने वाली सभी ट्रेनें अब यहां से निकल नहीं पाएंगी। जिन प्रमुख ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है उसमें जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस, दयोदय एक्सप्रेस, भोपाल दमोह राज्यरानी, बीना दमोह, विंधयांचल, रिवांचल समेत अन्य कई यात्री ट्रेन प्रभावित हुई है। जिन्हें कटनी,सागर और बीना स्टेशन पर रोक दिया जाएगा।

    Share:

    करोड़ों भारतीयों का दिल टूटा, विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, CAS ने खारिज की अपील

    Wed Aug 14 , 2024
    नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 (paris olympics 2024) में मेडल जीतने का विनेश फोगाट (vinesh phogat) का ख्वाब पूरी तरह टूट गया. महिलाओं की 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल से डिस्क्वालिफाई किए जाने पर विनेश ने खेलों की सबसे बड़ी अदालत, कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS), में अपील की थी, जिस पर शुक्रवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved