मनोरंजन

सोनू निगम के साथ हुई हाथापाई के बाद भड़के शान, ISRA ने भी महाराष्ट्र सरकार से की यह अपील

डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के साथ जब से हाथापाई वाली घटना हुई है, तब से फिल्म इंडस्ट्री में खौफ का माहौल है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो कि काफी डरा देने वाला है। घटना में स्थानीय शिवसेना विधायक के बेटे का नाम सामने आया है, जिसके बाद बीते दिन सोनू ने उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, सिंगर शान भी सोनू निगम के साथ हुए इस हादसे के बाद काफी निराश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन (ISRA) का एक पत्र साझा किया है और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

शान ने साझा किया पत्र
सिंगर शान ने जो पक्ष साक्षा किया है, उसमें लिखा है, कल रात चेंबूर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान सोनू निगम पर हुए हमले का हमें बेहद दुख है। यह शर्म की बात है कि एक कलाकार के साथ मारपीट की गई है। इस घटना के बाद देश के तमाम सिंगर सदमे में हैं और चिंतित हैं। इसलिए हम महाराष्ट्र सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से हस्तक्षेप की मांग करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा सके कि किसी भी गायक/कलाकार के साथ ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaan Mukherji (@singer_shaan)

शान ने प्रशासन से की अपील
शान ने इस पत्र को ऑफिशियली शेयर किया और सोशल मीडिया पर लिखा, इस घटना को देखकर मुझे बहुत दुख हुआ है, वो भी मुंबई जैसे शहर में ऐसी घटना का होना…? जो शहर अपनी कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिए जाना जाता है। एक शख्स ने ऐसी हरकत की है, जो कि बिल्कुल भी बर्दाश्त के लायक नहीं है। मेरी प्रशासन ये यह अपील है कि इस तरह के दुर्व्यवहार और हिंसा के खिलाफ आपको सख्त एक्शन लेना चाहिए।

कब क्या हुआ
सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में सोनू निगम और उनकी टीम के साथ धक्का-मुक्की की गई। उनकी टीम के सदस्य और सिंगर रब्बानी खान को सीढ़ियों से फेंक दिया गया था, जबकि वह तो दोनों के बीच सुलह करवा रहे थे। यह बताया गया कि वह शख्स सोनू के साथ जबरन सेल्फी के लिए पोज देने के लिए मजबूर कर रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों में एक तो स्थानीय विधायक का बेटा है, जिसकी पहचान स्वप्निल फतेरपेकर के रूप में की गई है।

Share:

Next Post

'हिमालय क्षेत्र में कभी भी आ सकता है बड़ा भूकंप', वैज्ञानिक का दावा- होगी भारी तबाही

Wed Feb 22 , 2023
हैदराबाद। नेशनल जियो फिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (NGRI) के वैज्ञानिक ने दावा किया है कि हिमालय क्षेत्र में जल्द ही बड़ा भूकंप आ सकता है। उन्होंने कहा कि भूकंप की तीव्रता काफी हो सकती है जो क्षेत्र में भारी तबाही ला सकता है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि संरचनाओं को मजबूत करके जान-माल के नुकसान […]