लाहोर। आतंकवाद (Terrorism) को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) का प्रेम जग जाहिर है। आतंकियों को पालने के लिए पूरी दुनिया में कुख्यात पाकिस्तान (Notorious Pakistan) को लेकर हाल ही में वहां के एक प्रांत के मुख्यमंत्री ने बड़े खुलासे किए हैं। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी
के मुताबिक पड़ोसी देश पाकिस्तान इस हद तक गिर चुका है कि अपना निजी एजेंडा चलाने के लिए वहां के हुक्मरान खुद के लोगों के खिलाफ ही आतंकी हमले करवा रहे हैं। सोहेल अफरीदी ने सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि पाक सरकार खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नकली आतंकवादी हमले रचती है और इससे सरकार को फायदा भी होता है।
अफरीदी ने कहा, “71 सालों से पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा में कभी शांति नहीं चाही। यह आतंकवाद पूरी तरह से मनगढ़ंत है। वे लोगों की इच्छा के अनुसार नहीं, बल्कि अपने हितों के अनुसार शांति का दुरुपयोग करते हैं।” अफरीदी ने आगे कहा कि हाल ही में शांति के लिए बैठक के लिए आए लोगों के अपहरण से पता चलता है कि पाकिस्तान लोगों के कल्याण को प्राथमिकता देने के बजाय अपने एजेंडे के मुताबिक आतंकवाद का ढोंग रच रही है।
सोहेल अफरीदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सीमा से सटे इस प्रांत में लगातार आतंकी हमलों से क्षेत्र दहला हुआ है। पाकिस्तान ने इन हमलों के लिए अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और बार बार जंग उकसाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तो हमलों का दोष भारत पर मढ़ते नजर आए। हालांकि भारत ने पाकिस्तान को खुद के गिरेबान में झांकने की नसीहत देते हुए स्पष्ट शब्दों में जवाब दे दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved