विदेश

अमेरिका में 15 साल बाद फिर खुला शेख मुजीबुर रहमान के हत्यारे को मिली शरण का मामला

बांग्लादेश के ‘राष्ट्रपिता’ बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की हत्या के एक दोषी को राजनीतिक शरण देने के 15 साल पुराने एक मामले को अमेरिका ने फिर से खोला है। मीडिया में प्रकाशित खबरों में यह जानकारी सामने आई। प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगुवाई वाली वर्तमान सरकार, अमेरिका में छिपे बांग्लादेशी सेना के पूर्व अधिकारी एमए राशिद चौधरी के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका से आग्रह करती रही है।

प्रधानमंत्री हसीना ने पिछले साल राष्ट्रपति ट्रंप को पत्र लिखकर चौधरी के प्रत्यर्पण का आग्रह किया था। भगोड़े करार दिए गए चौधरी ने सेना के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर तख्तापलट किया था जिसके बाद 1975 में हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान की हत्या कर दी गई थी। डेली स्टार की खबर के मुताबिक चौधरी, परिवार सहित 1996 में ब्राजील से अमेरिका भाग गया और बाद में उसने राजनीतिक शरण मिल गई।
बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति और बाद में प्रधानमंत्री रहे शेख मुजीबुर रहमान की 15 अगस्त 1975 को हत्या कर दी गई थी। रहमान के परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर दी गई थी लेकिन उनकी बेटियां- शेख हसीना और शेख रेहाना विदेश में होने के कारण बच गई थीं। इस हत्याकांड के 23 साल बाद, बांग्लादेश सेना के पूर्व अधिकारी चौधरी और अन्य भगोड़े दोषियों को उच्च न्यायालय ने 1998 में मौत की सजा सुनाई थी।
उच्चतम न्यायालय ने 2009 में निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखा था। रहमान की हत्या के बाद बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की सरकारों ने चौधरी का पुनर्वास कराया था। गत सप्ताह ढाका ट्रिब्यून में अमेरिकी समाचार पोर्टल पॉलिटिको’ के हवाले से दी गई खबर के अनुसार अमेरिका के महान्यायवादी विलियम बार्र ने चौधरी को राजनीतिक शरण देने के मामले को फिर से खोला।

Share:

Next Post

फ्रांस ने कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिए मशीन बनाई गई

Mon Jul 27 , 2020
पेरिस । कोरोना वायरस की तत्‍काल पहचान के लिए फ्रांस में एक मशीन तैयार की गई है. दावा है कि इसके जरिए किए गए जांच के नतीजे का चंद सेकंड में पता चल जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक लियॉन के एक अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को नई ब्रेथेलाइजर मशीन से टेस्ट किया जा रहा […]