बड़ी खबर

51 भेड़ सहित भेड़ पालक की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौत


भभुआ । बिहार में (In Bihar) कैमूर जिले के भभुआ रोड स्टेशन के पास (Near Bhabua Road Station of Kaimur District) गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से (After being Hit by Speeding Train) 51 भेड़ (51 Sheeps) और भेड़ पालक (Shepherd) की मौत हो गई (Died) । पुलिस के मुताबिक, रोहतास के करहगर क्षेत्र निवासी अवधेश पाल अपने भेड़ों को लेकर अपने गांव की ओर जा रहा था जब यह हादसा हुआ।


सुबह चार से पांच बजे के दरम्यान वह भभुआ रोड स्टेशन के पास पहुंचा, वहां तेज रफ्तार ट्रेन ने भेड़ों और गड़ेरिये को अपना शिकार बना लिया। इस घटना में कुल 51 भेड़ों सहित भेड़ पालक अवधेश पाल की भी मौत हो गई है। सुबह-सुबह जब स्थानीय लोग टहलने निकले तब मृत भेड़ों को देखकर इसकी सूचना मोहनिया पुलिस को दी।

मोहनिया के थाना प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर लिया है तथा शव की पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

Next Post

भारतीय सेना को चीन सीमा तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने बनाई बड़ी योजना

Thu Nov 10 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय सेना (Indian Army) को चीन सीमा तक आसानी से पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपनी विस्तार योजनाओं को नई गति दे रही है। इस क्रम में भारतीय रेलवे ने पूर्वोत्तर क्षेत्र (North East Region) में रेल नेटवर्क को मजबूत करने की कवायद के क्रम में भारतीय रेलवे ने अरुणाचल प्रदेश […]