खेल

Shoaib Akhthar ने किया बड़ा दावा, कहा- T20 World Cup के फाइनल में पाकिस्तान से हारेगा भारत

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) इस साल का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित क्रिकेट आयोजन बना हुआ है. यूएई में आईपीएल 14 के समापन के तुरंत बाद इस टूर्नामेंट के आयोजित होने की तैयारी है. टूर्नामेंट में 12 टीमें मुख्य ड्रॉ में दो के समूहों में विभाजित होंगी. क्वॉलिफायर के बाद सेमीफाइनल और मार्की फाइनल होगा.

यूएई में इस बड़े इवेंट से पहले कई एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी राय और भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है. पूर्व क्रिकेटर भविष्यवाणी कर रहे है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का सातवां खिताब कौन जीत सकता है.

‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akthar) अक्सर पाकिस्तान के मुखर आलोचक बने रहते हैं. उनका मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल इसके उद्घाटन वाले सीजन जैसा होगा. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इंडिया बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाले पाकिस्तान का मुकाबला फाइनल में करेगी. हालांकि, अख्तर ने यह दावा भी किया कि इस बार पाकिस्तानी टीम भारत से आगे निकल जाएगी.


शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्स तक यूट्यूब चैनल पर कहा, ”मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत (India vs Pakistan) टी20 विश्व कप फाइनल में खेलेंगे और भारत पाकिस्तान से हार जाएगा. यूएई में स्थितियां भारत और पाकिस्तान दोनों के अनुकूल होंगी.” बता दें कि भारत किसी भी विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं हारा है, चाहे वह वनडे हो या टी20 प्रारूप. इस प्रकार, विराट कोहली एंड कंपनी का सीमित ओवरों के आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंटों में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 11-0 का रिकॉर्ड है.

दूसरी ओर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के उद्घाटन संस्करण में भारत और पाकिस्तान एक बार भी नहीं भिड़े. डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र में भी लीग चरण में भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के साथ मुकाबला नहीं करने जा रहे हैं. पिछली बार भारत और पाकिस्तान की सीनियर पुरुष टीम का आमना-सामना 2019 वनडे विश्व कप के राउंड-रॉबिन चरण में हुआ था, जिसमें भारत ने 89 रनों से जीत हासिल की थी. भारत और पाकिस्तान का आखिरी टी 20 विश्व कप आमना-सामना 2016 के संस्करण में कोलकाता में हुआ था. इसमें भारत ने पाकिस्तान पर 6 विकेट से जीत हासिल की थी.

हालांकि, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों 180 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दोनों पक्षों की बात करें तो उन्हें ग्रुप बी में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और दो अन्य टीमों के साथ क्वॉलिफाइंग दौर से शामिल होने के लिए रखा गया है. ग्रुप ए में अब तक इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका हैं, जबकि क्वॉलिफाइंग दौर से दो और टीमें उनके साथ शामिल होंगी.

Share:

Next Post

Kisan Aandolan : राकेश टिकैत बोले- जब तक सरकार नहीं मानेगी हम बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे

Fri Jul 23 , 2021
नई दिल्ली. तीन नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली (Delhi) की सीमा पर चल रहा किसान आंदोलन जारी रहेगा. इसके संकेत किसान नेता राकेश टिकैत ने दिए हैं. बीते गुरुवार को जंतर-मंतर पर आयोजित किसान संसद मार्च के बाद राकेश टिकैत का बयान आया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन जारी रखने की […]