देश

कन्हैयालाल मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा, गौहर चिश्ती 17 जून को मिला था दर्जी के हत्‍यारे रिजाय से

उदयपुर । कन्हैया लाल हत्याकांड (Kanhaiya Lal Murder Case) में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी है कि गौहर चिश्ती 17 जून को उदयपुर (Udaipur) पहुंचा था। अजमेर (Ajmer) में नारेबाज़ी कर गौहर चिश्ती कन्हैया लाल की हत्या के आरोपी रियाज़ से मिलने उदयपुर पहुंचा था। जानकारी है कि हत्या के बाद वीडियो बनाने के लिए गौहर चिश्ती ने ही रियाज़ को कहा था। खबर है कि हत्या के बाद रियाज़ और गौस अजमेर गौहर चिश्ती से ही मिलने जा रहे थे अजमेर।

सूत्रों ने बताया कि 17 जून को गौहर चिश्ती अजमेर में था और दरगाह के बाहर नारेबाज़ी की थी और सर तन से जुदा के नारे लगवाये थे। इसके बाद गौहर चिश्ती रियाज़ से मिलने उदयपुर गया था। हत्या के बाद वीडियो बनाने के लिए गौहर चिश्ती ने ही रियाज़ को कहा था। हत्या के बाद रियाज़ और गौस गौहर चिश्ती से ही मिलने अजमेर जा रहे थे।


गौहर चिश्ती ने लगाए थे सिर तन से जुदा के नारे
अजमेर दरगाह का खादिम गौहर चिश्ती एक आपत्तिजनक वीडियो में कहते हुए नजर आ रहा है, “अगर कोई हमारे हुजूर की शान में गुस्ताखी करेगा तो हम इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुस्ताखे रसूल की एक ही सज़ा, सिर तन से जुदा… सिर तन से जुदा। आका की नामूस (इज़्ज़त) के लिए हम सिर भी कटाने को तैयार हैं। उसने हमारी आका की शान में गुस्ताखी की है, इसलिए नूपुर शर्मा को जीने का कोई हक नहीं है। नूपुर शर्मा मुर्दाबाद।”

गला काटकर कन्हैयालाल की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि उदयपुर के धानमंडी थाना इलाके में 28 जून को दोपहर दो युवकों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैयालाल की धारदार हथियार से गला काटकर कर हत्या का दी थी। दोनों आरोपियों ने दर्जी कन्हैयालाल की हत्या केवल इस बात पर कर दी कि कन्हैयालाल के बेटे ने सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान देने वाली नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाया था। आरोपी कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान पर आए थे। इसके बाद दोनों आरोपियों ने वीडियो शेयर कर कहा कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैयालाल की हत्या की है।

Share:

Next Post

अगले सप्ताह दलाईलामा जा सकते हैं जम्मू और लद्दाख, फि‍र भड़केगा चीन

Fri Jul 8 , 2022
नई दिल्ली । तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा (Dalai Lama) के अगले सप्ताह जम्मू एवं लद्दाख (Jammu and Ladakh) जाने की संभावना है। हाल ही में उन्होंने अपना 87वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई दी को चीन भड़क गया। हालांकि भारत ने […]