img-fluid

श्रद्धा कपूर ने कन्फर्म की बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ अगली फिल्म

November 24, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा लव लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुईं हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस राइटर-डायरेक्टर राहुल मोदी (Rahul Modi) को डेट कर रही हैं। अब ताजा खबरों की मानें तो श्रद्धा अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ अगली फिल्म में साथ काम करती दिखेंगी। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब जल्द फिल्म का एलान होगा। श्रद्धा ने खुद इस बारे में जानकारी शेयर की है। साथ ही ये भी बताया कि अब वो स्क्रिप्ट और किरदारों को लेकर ज्यादा सजग हो गई हैं।
राहुल मोदी के साथ फिल्म



श्रद्धा ने राहुल मोदी की फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि यह स्टार्टअप की दुनिया और हसल कल्चर पर आधारित होगी। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए बिल्कुल नया और चुनौतीपूर्ण किरदार होगा। इसके साथ ही अभिनेत्री अब प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं। वह सुपर फैट स्टूडियो के साथ मिलकर दो फिल्में को-प्रोड्यूस करेंगी। इनमें एक फिल्म 26/11 हमलों में शहीद हुए पुलिस ऑफिसर विजय सालास्कर की कहानी पर आधारित होगी, जिसका डायरेक्शन अखिव अली करेंगे, जबकि दूसरी एक फैमिली कॉमेडी होगी, जिसमें अपारशक्ति खुराना नजर आएंगे।
एनिमेटेड फिल्म में देंगी आवाज

इसके अलावा श्रद्धा कपूर एनिमेटेड फिल्म ‘Zootopia 2’ के हिंदी वर्जन में भी आवाज देती नजर आएंगी। वह फिल्म में जूडी हॉप्स का किरदार निभा रही हैं। 28 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर श्रद्धा काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जूडी का किरदार उन्हें बचपन से ही बेहद पसंद है। कुल मिलाकर श्रद्धा कपूर इस समय अपने करियर में पर ध्यान दे रही हैं। आखिरी बार उन्हें फिल्म स्त्री 2 में देखा गया था। अब नए प्रोजेक्ट का इंतजार हो रहा है।

Share:

  • इंदौर: बस स्टॉप टूटना शुरू... फुटपाथ से बेचना पड़ रही है टिकट

    Mon Nov 24 , 2025
    रैलिंग हटाने और बीम तोडऩे के बाद डामरीकरण भी हुआ शुरू, सेंटर डिवाइडर का निर्माण करेगी ठेकेदार फर्म इंदौर। बीआरटीएस (BRTS) को तोडऩे के साथ नव निर्माण (new construction) का काम भी अब ठेकेदार एजेंसियों (contractor agencies)  से निगम करवाने जा रहा है। फिलहाल रैलिंग (Railing) हटाने और उसके लिए बनाए गए बीम को तोडऩे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved