मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा लव लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुईं हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस राइटर-डायरेक्टर राहुल मोदी (Rahul Modi) को डेट कर रही हैं। अब ताजा खबरों की मानें तो श्रद्धा अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ अगली फिल्म में साथ काम करती दिखेंगी। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब जल्द फिल्म का एलान होगा। श्रद्धा ने खुद इस बारे में जानकारी शेयर की है। साथ ही ये भी बताया कि अब वो स्क्रिप्ट और किरदारों को लेकर ज्यादा सजग हो गई हैं।
राहुल मोदी के साथ फिल्म
इसके अलावा श्रद्धा कपूर एनिमेटेड फिल्म ‘Zootopia 2’ के हिंदी वर्जन में भी आवाज देती नजर आएंगी। वह फिल्म में जूडी हॉप्स का किरदार निभा रही हैं। 28 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर श्रद्धा काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जूडी का किरदार उन्हें बचपन से ही बेहद पसंद है। कुल मिलाकर श्रद्धा कपूर इस समय अपने करियर में पर ध्यान दे रही हैं। आखिरी बार उन्हें फिल्म स्त्री 2 में देखा गया था। अब नए प्रोजेक्ट का इंतजार हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved