आष्टा । प्रभु कृपा से नगर के नागरिकों की सेवा का अवसर प्रदान हुआ इस अवसर पर हर संभव हर पल खरा उतरो यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है धार्मिक आयोजन सहित अन्य सार्वजनिक आयोजनों में नगर पालिका द्वारा कोई भी सुविधाओं की आवश्यकता हो वह तुरंत पूरी होगी।इस आशय के विचार नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा ने अलीपुर स्थित श्री गणेश मित्र मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत समारोह के दौरान व्यक्त किए। श्री मेवाडा ने नगर के दर्जनों श्री गणेश मंडलों में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया वही व्यवस्थाओं में चूक पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया।
साथ ही नगर पालिका कर्मी को यह भी निर्देश दिए कि गणेशोत्सव के दौरान किसी भी गणेश मंडल के सदस्यों द्वारा प्रकाश आदि की व्यवस्था के लिए शिकायत नहीं आए और शिकायत आने पर त्वरित शिकायत का निराकरण करें। अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा के साथ पार्षद कमलेश जैन, तेज सिंह राठौर, रवि शम, कन्हैया गहलोत, अवनीश पिपलोदिया, विजय मेवाड़ा, जितेंद्र बुदासा, सुमित मेहता सहित अन्य नागरिक गण मौजूद थे।
Share: