देश मनोरंजन

Sidharth Malhotra ने शेयर किया कैप्टन बत्रा का आखिरी लेटर, लिखा इमोशनल पोस्ट

नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) को पब्लिक और क्रिटिक्स से जमकर तारीफें मिल रही हैं. कैप्टन विक्रम बत्रा की ये बायोपिक फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और रिलीज के साथ ही ये फिल्म सुपरहिट हो गई है. फिल्म में सिद्धार्थ ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है.


सिद्धार्थ ने शेयर किया कैप्टन बत्रा का लेटर
फिल्म की रिलीज के बाद हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) समय निकालकर नई दिल्ली में स्थित वॉर मेरोरियल पहुंचे और सवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने सोशल मीडिया पर वो लेटर भी शेयर किया जो कि विक्रम बत्रा (Vikram Batra) ने उस वक्त लिखा था जब वह करगिल वॉर के समय युद्धस्थल पर मौजूद थे.

मौत से 15 दिन पहले लिखा था ये लेटर
इस लेटर पर 23 जून 1999 की तारीख पड़ी हुई है. ये उससे ठीक 15 दिन पहले की तारीख है जब कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण गंवा दिए. अपने लेटर में विक्रम बत्रा (Vikram Batra) ने लिखा, ‘मैं ये लेटर आपको पॉइंट 5140 से लिख रहा हूं जिसके बारे में आप लोग हर रोज खबरों में सुन रहे होंगे. हां, आपको ये जानकर खुशी होगी कि हमने इस पर कब्जा कर लिया है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

जब विक्रम को मिली थी कैप्टन की रैंक
लेटर में कैप्टन बत्रा (Vikram Batra) ने लिखा, ‘लेफ्टिनेंट जामवाल और मैंने इस पर हमला किया था और पाकिस्तानियों को मारकर इसे अपने कब्जे में कर लिया. पूरी बटालियन हमारी परफॉर्मेंस से बहुत ज्यादा खुश है और हमारा नाम महावीर चक्र के लिए भेजा गया है. और इसी के साथ मुझे कैप्टन की रैंक भी मिल गई है.’ जाहिर है कि इस दिन विक्रम बहुत खुश थे.

Share:

Next Post

'13 सितंबर को कर देंगे हत्या; चाहे गोली मारकर, जहर पिलाकर या बम से उड़ा कर', जज को मिली धमकी भरी चिट्ठी

Wed Aug 18 , 2021
बूंदी। झारखंड के धनबाद में एक जज की दिनदहाड़े कथित हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है। इस बीच राजस्थान के बूंदी में एक जिला एवं सत्र न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अज्ञात […]