img-fluid

कपिल शर्मा के शो से फिर गायब हुए सिद्धू? अगले एपिसोड में ये होंगे मेहमान

June 23, 2025

मुंबई। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) के सीजन 3 की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। पहले ही एपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) बतौर मेहमान आए और ढेर सारी मस्ती हुई। सलमान खान ने अपनी करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ सीक्रेट भी शो पर खोले। लेकिन अब दूसरे एपिसोड में मस्ती का लेवल और भी ऊपर जाता नजर आ सकता है। क्योंकि अगले एपिसोड में एक मेहमान नहीं होगा, बल्कि कई मेहमान नजर आएंगे। इसके अलावा अपकमिंग एपिसोड में प्रोमो में कुछ ऐसा दिखाया गया है जिसने फैंस के दिमाग में अलग ही खुजली पैदा कर दी है। दरअसल अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में नवजोत सिंह सिद्धू गायब नजर आ रहे हैं।


अगले एपिसोड में ये होंगे कपिल के मेहमान
सलमान खान वाले एपिसोड की आखिर में अपकमिंग एपिसोड की झलक साझा की गई है जिसमें 4 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ की पूरी स्टार कास्ट और निर्देशक अनुराग बसु भी नजर आ रहे हैं। सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, नीना गुप्ता, अनुपम खेर और फातिमा सना शेख कपिल शर्मा के मेहमान बनेंगे और प्रोमो वीडियो में साफ दिख रहा है कि सभी कपिल शर्मा के साथ जबरदस्त फन कर रहे हैं। सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक का एक्ट भी सुपर फनी होगा।

सिर्फ एक ही एपिसोड के लिए जज थे सिद्धू?
लेकिन एपिसोड की हाइलाइट यह थी कि नवजोत सिंह सिद्धू कहीं नजर नहीं आते हैं। कपिल शर्मा इस बारे में अर्चना पूरण सिंह से सवाल भी करते हैं कि सिद्धू जी कहां हैं? इस पर अर्चना जवाब देती हैं कि मुझे क्या पता। तो क्या नवजोत सिंह सिद्धू सिर्फ एक ही एपिसोड में नजर आने वाले थे? या फिर दोनों जज बारी-बारी से एक-एक एपिसोड में नजर आएंगे। शो के नए प्रोमो वीडियो ने फिलहाल के लिए यह रहस्य जरूर पैदा कर दिया है जो कि वक्त के साथ ही खुलेगा। तब तब शो के अपडेट पाने के लिए आप जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

सैफ वाली घटना पर जोक करेंगी सारा अली
कृष्णा अभिषेक जहां अलादीन के किरदार में होंगे वहीं सुनील ग्रोवर फिर एक बार मिथुन चक्रवर्ती के किरदार में लोगों को एंटरटेन करते नजर आएंगे। बात ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए प्रोमो की करें तो आदित्य रॉय कपूर की एंट्री कुछ लड़कियों के साथ होगी जो आदी-आदी करते हुए उनके पीछे आ रही होंगी। इस पर कपिल शर्मा उनसे कहेंगे- क्या आदी आदी, तनख्वाह मुझसे पूरी ले रही है और उसके पीछे आदी-आदी करती फिर रही हो। सारा अली खान के हाथों में कई सारे बैग देखकर कपिल ने उनसे पूछा- क्या क्या शॉपिंग की आपने?

नीना गुप्ता ने अर्चना को दिया मजेदार जवाब
इस पर सारा अली खान सैफ अली खान अटैक वाले मामले की तरफ इशारा करते हुए बोलीं- मैं तो सीसीटीवी देख रही थी, क्योंकि आजकल हमारे घर में कोई भी घुस आता है ना। अनुपम खेर और नीना गुप्ता की उम्र पर मजाक करते हुए अनुराग बसु ने कहा कि अनुपम जी और नीना जी फ्रिज में सोते हैं। इस पर अनुपम ने कहा कि हम अलग-अलग फ्रिज में सोते हैं। जब अर्चना पूरण सिंह ने कहा कि मिस ब्रिगेंजा को जलन हो रही है तो नीना ने झटक कर रहा, तू इधर आजा, मैं उधर आ जाती हूं।

Share:

  • MP: दतिया के छात्र की रूस में मौत, MBBS की कर रहा था पढ़ाई

    Mon Jun 23 , 2025
    दतिया: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया (Datia District) जिले के एक 31 साल के युवक की रूस (Russia) में मौत हो गई. मृतक युवक का नाम भरत बघेल (Bharat Baghel) बताया जा रहा है. भरत बघेल दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे (Indargarh Town) का रहने वाला था. 31 वर्षीय भरत रूस में संदिग्ध परिस्थितियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved