• img-fluid

    रीवा मे बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर एसकेएम ने राष्ट्रपति के नाम रीवा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

  • June 01, 2023

    रीवा, शिवम तिवारी। महिला कुश्ती पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी एवं बर्खास्तगी की मांग को लेकर एसकेएम ने अपनी जीत तक पहलवानों के संघर्ष में समर्थन और सक्रिय रूप से भाग लेने राष्ट्रव्यापी निर्णय लिया था मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि एसकेएम आज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी बर्खास्तगी की मांग को लेकर देश भर के सभी जिला और तहसील केंद्रों पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने का ट्रेड यूनियनों महिलाओं युवाओं छात्रों और व्यापारियों बुद्धिजीवियों और सामाजिक आंदोलनों के प्रमुखों के साथ करने का ऐलान किया था, जहा रीवा कलेक्ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए एसकेएम सीटू यूनियन सहित तमाम संगठनों के प्रमुखों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर रीवा के माध्यम से नायब तहसीलदार ममता पटेल को सौंपा ज्ञापन उपरांत केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार द्वारा आरोपी सांसद बृजभूषण शरण के विरुद्ध कार्रवाई न किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया।


    आगे नेताओं ने कहा कि सरकार तत्काल कार्यवाही कराएं अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आगामी 5 एवं 7 जून को दिल्ली में बड़ी मीटिंग के बाद बड़े फैसले लिए जाएंगे वही एसकेएम की अगुवाई में बंसल समाज का 239वें दिन आंदोलन जारी रहा दौरान ज्ञापन विरोध प्रदर्शन मोर्चा के नेता सीटू जिला अध्यक्ष गिरिजेश सिंह सेगर सीटू महासचिव सौरभ मिश्रा सहित किसान नेता रामजीत सिंह बद्रीप्रसाद कुशवाहा उमेश पटेल कुंवर सिंह इंद्रजीत सिंह शंखू संतकुमार पटेल रामनरेश सिंह सुग्रीव सिंह घनश्याम सिंह बाल्मिक पटेल केशव प्रसाद पांडे मयंक सिंह सचिन सिंह नरेश सिंह डी पी सिंह प्रदीप बंसल राजाराम बंसल गीता बंसल लक्ष्मी आशा बंसल आदि उपस्थित रहे। -शिव सिंह संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा रीवा संभाग मध्य प्रदेश।

    Share:

    भ्रष्टाचार में ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति फर्नांडो को आठ साल 10 महीने की सजा

    Fri Jun 2 , 2023
    ब्राजिलिया (Brasilia)। ब्राजील (Brazil) के पूर्व राष्ट्रपति फर्नांडो कोलोर डी मेलो (Former President Fernando Collor de Mello) को भ्रष्टाचार के एक मामले (corruption case) में आठ वर्ष 10 महीने के कारावास की सजा (Imprisonment eight years and 10 months ) सुनाई गई है। ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने 73 वर्षीय फर्नांडो को रिश्वतखोरी के मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved