देश मनोरंजन

Sonu Sood को मिला दुबई का गोल्डन वीजा, जानिए खासियत

शाहरुख़ खान, सुनील शेट्टी जैसे सितारों के बाद अब फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) को भी दुबई का गोल्डन वीजा (golden visa) मिल गया है। कोरोना काल में सभी के लिए मसीहा बनकर सामने आये सोनू सूद को कुछ दिन पहले ही यह वीजा प्राप्त हुआ है। इस खुशखबरी को उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा भी किया है और इसके साथ ही उन्होंने यूएई सरकार के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।

सोनू सूद Sonu Sood  के इस पोस्ट पर यूजर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें बधाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार दुबई सोनू सूद के पसंदीदा जगहों में से एक है। ऐसे में दुबई से गोल्डन वीजा मिलना उनके लिए वाकई ख़ुशी की बात है और इसे लेकर काफी उत्साहित भी है। वर्कफ़्रंट की बात करे तो सोनू सूद जल्द ही चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म पृथ्वीराज में चंदबरदाई के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म आचार्या और फ़तेह में भी अभिनय करते नजर आएंगे।



क्या होता है गोल्डन वीजा –

गोल्डन वीज़ा (golden visa) सिस्टम से अनिवार्य रूप से कुछ खास श्रेणी के लोगों को लंबे समय (5 और 10 वर्ष) तक यूएई में रहने की अनुमति मिल जाती है। इनमें निवेशक, कारोबारी, उत्कृष्ट प्रतिभा वाले व्यक्ति जैसे शोधकर्ता, मेडिकल पेशेवर, वैज्ञानिक और छात्र शामिल हैं। यूएई सरकार का कहना है कि गोल्डन वीजाधारक प्रवासियों, निवेशकों और उन लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए वह प्रतिबद्ध है जो भविष्य में यूएई को अपना घर बनाने की सोच रहे हैं।

 

 

Share:

Next Post

फ्लायबिग जल्द इंदौर से चलाएगी हैदराबाद के लिए नई उड़ान

Sat Apr 9 , 2022
इंदौर।  इंदौर (indore) से हैदराबाद (hyderabad) के बीच सफर करने वाले यात्रियों (passengers) के लिए अच्छी खबर है। इसी माह से फ्लायबिग एयरलाइंस (flybig airlines) इंदौर (indore) से हैदराबाद के लिए नई उड़ान शुरू करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अभी इसके शेड्यूल (schedule) की घोषणा नहीं की है, लेकिन जल्द ही शेड्यूल […]