खेल

दक्षिण अफ्रीका का एक क्रिकेटर कोरोना संक्रमित, इंग्लैंड के साथ पहला वनडे स्थगित

केप टाउन। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले एकदिवसीय मैच को रविवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका के एक क्रिकेटर के कोरोना से संक्रमित होने के कारण यह फैसला लिया गया है। हालांकि क्रिकेटर का नाम उजागर नहीं किया गया है।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम का गुरुवार को आखिरी राउंड का टेस्ट किया गया जिसमें खिलाड़ी के कोविड से संक्रमित होने का पता चला। मैच को स्थगित करने का फैसला इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और मेजबान बोर्ड क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की आम सहमति से लिया गया।

सीएसए ने एक बयान में कहा, “सीएसए और ईसीबी तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के पहले मैच को छह दिसंबर -2020 तक स्थगित करने की घोषणा करते हैं।”

बयान में आगे कहा गया,”यह फैसला दक्षिण अफ्रीका टीम के एक खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद लिया है। गुरुवार को टीम के आखिरी राउंड के टेस्ट के दौरान खिलाड़ी के कोविड से संक्रमित होने का पता चला। सुरक्षा के नजरिए से, और दोनों टीमों, मैच अधिकारियों की बेहतरी के लिए सीएसए के सीईओ कुगांड्री गावेनडेर के साथ-साथ ईसीबी के सीईओ टॉम हैरीसन ने मैच को रविवार तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

किसानों की बेहतरी के लिए समर्पित शिवराज सरकार, गुमराह कर रही कांग्रेसः विष्णुदत्त शर्मा

Fri Dec 4 , 2020
भोपाल। प्रदेश की शिवराज सरकार किसानों की बेहतरी के लिए केंद्र की मोदी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रही है और उनकी भलाई के लिए समर्पित है। दूसरी तरफ कांग्रेस सिर्फ किसानों का उपयोग करना जानती है और उसकी रुचि सिर्फ किसानों को गुमराह करके राजनीतिक लाभ उठाने में है। यह […]