खेल देश

खेल मंत्री Sandeep Singh ने पहलवान Sushil Kumar को लेकर दिया बड़ा बयान

अंबाला। पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड (Sagar Dhankad Murder case) के आरोपी ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) को लेकर मंग्लवार को हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। संदीप सिंह ने इस मामले को खेल जगत के लिए शर्म की बात करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में अभी सुशील कुमार पर आरोप तय नहीं हुए हैं। खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए।

खेलो इंडिया गेम्स की मेजबानी इस बार हरियाणा को मिली है। कोरोना काल में गेम्स की तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए संदीप सिंह ने बताया कि खेलो इंडिया से पहले ओलंपिक गेम्स भी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ओलंपिक की तर्ज पर ही खेलो इंडिया गेम्स करवाया जाएगा और इसके लिए केंद्र द्वारा बजट भी दे दिया गया है। खेल मंत्री ने शहर के सिविल अस्पताल में एक संस्था द्वारा चलाई जा रही 5 रुपये में खाने की रसोई का भी दौरा किया।


सिविल अस्पताल पहुंचे खेल मंत्री ने संस्था के कार्य की सराहना की और अपने निजी कोष से संस्था को 2 लाख रुपये की सहयोग राशि देने का भी ऐलान किया। इससे पहले, पूर्व खिलाड़ी और बीजेपी नेत्री बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने भी सुशील कुमार को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। बबीता ने कहा था कि सुशील कुमार अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और अनुशासन में रहकर खेलते हुए देश के लिए मेडल जीते हैं। उन्होंने कहा कि सागर हत्याकांड में सुशील कुमार के खिलाफ कोर्ट जो भी फैसला करेगी, वो मंजूर होगा।

पहलवान सागर धनखड़ की छत्रसाल स्टेडियम में पीट-पीटकर हुई थी हत्याबता दें कि बीते चार मई की रात को 23 वर्षीय सागर धनखड़ की दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि पहलवान सुशील कुमार के कहने पर सागर को मॉडल टाउन के उसके फ्लैट जहां वो किराये से रहता था, वहां से अगवा करके उसे छत्रसाल स्टेडियम लाया गया जहां लाठी-डंडे और हॉकी स्टिक से पीटकर उसकी जान ले ली गई। सुशील कुमार को पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया था। कोर्ट के आदेश के बाद सुशील कुमार फिलहाल दिल्ली पुलिस की रिमांड पर है।

Share:

Next Post

SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, बदल गया बैंक खुलने और बंद होने का समय

Tue Jun 1 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है। कई राज्यों ने लागू पाबंदियों में भी ढील देने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस बीच देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर आई है। बैंक ने ब्रांचों के कामकाज के समय में […]