बड़ी खबर

श्रीकृष्ण विराजमान मामले में शाही ईदगाह कमेटी देगी साक्ष्य सहित जबाव

मथुरा । मथुरा जिला जज न्यायालय में श्रीकृष्ण विराजमान की 13.37 एकड़ जमीन के स्वामित्व और शाही ईदगाह हटाने की अपील मंजूर हो गई है। शाही ईदगाह कमेटी के अधिवक्ता तनवीर अहमद ने कहा कि नोटिस आने पर हम न्यायालय में अपने साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे, हमने अपनी तैयारियां कर ली हैं।

अधिवक्ता तनवीर अहमद ने कहा कि वादी पक्ष द्वारा कोर्ट में रखे गए दस्तावेज की कॉपी लेने के बाद हम अपना जवाब दाखिल करेंगे। हम न्यायालय में अपने साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे। सिविल जज सीनियर डिविजन के आदेश लीगल है या अनलीगल, दोनों पक्षों पर बहस की जाएगी।

मथुरा जिला जज न्यायालय में श्रीकृष्ण विराजमान की 13.37 एकड़ जमीन के स्वामित्व और शाही ईदगाह हटाने की अपील मंजूर हो गई है। अब इस मसले पर 18 नवम्बर को सुनवाई होगी। इस मामले में चार प्रतिवादी पक्ष सुन्नी वक्फ बोर्ड, शाही ईदगाह कमेटी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान और श्रीकृष्ण सेवा ट्रस्ट को नोटिस जारी किया गया है।

Share:

Next Post

फिल्म 'लक्ष्‍मी बॉम्‍ब' का पहला सॉन्ग 'बुर्ज खलीफा' आज होगा रिलीज

Sun Oct 18 , 2020
अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। यह फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर र‍िलीज होगी। अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ के पहले सॉन्ग को रिलीज करने के लिए तैयार हैं। अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ […]