देश

#SSR CASE : शिवसेना ने सुशांत को बताया ‘चरित्रहीन’, बीजेपी नेता बोले- पक गया हूं

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है। अभी तक इस मामले में जांच एजेंसी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है लेकिन राजनीतिक बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह सुशांत केस में प्रोपेगेंडा कर रही है और शिव सेना के मुखपत्र सामना ने अपने एक लेख में सुशांत को ‘चरित्रहीन’ तक बता दिया है।

शिव सेना के मुख पत्र सामना के संपादकीय में सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स के फरेंसिक पैनल की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए लिखा गया, ‘सुशांत विफलता और निराशा से ग्रस्त था। जीवन में असफलता से वह अपने आपको संभाल नहीं पाया। इसी कशमकश में उसने मादक पदार्थों का सेवन करना शुरू कर दिया और एक दिन फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।’ इसी कॉलम में आगे एक लाइन में सामना ने लिखा, ‘सीबीआई जांच में पता चला कि सुशांत एक चरित्रहीन और चंचल कलाकार था।’

कंगना रनौत को भी किया टारगेट
सामना के संपादकीय में सुशांत के केस पर लगातार बयान दे रहीं ऐक्ट्रेस कंगना रनौत को भी टारगेट किया गया। कंगना का नाम लिए बिना सामना ने लिखा, ‘सुशांत की मौत को जिन्होंने भुनाया, मुंबई को पाकिस्तान और बाबर की उपमा दी, वह अभिनेत्री अब किस बिल में छिपी है? हाथरस में एक युवती से बलात्कार करके मार डाला गया। वहां की पुलिस ने उस युवती के शरीर का अपमान करके अंधेरी रात में ही लाश को जला डाला। इस पर उस अभिनेत्री ने आंखों में ग्लिसरीन डालकर भी दो आंसू नहीं बहाए।’

अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी सुशांत केस में एक विवादित बयान दे दिया। मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय बोले, ‘सुशांत सिंह सुशांत सिंह का खूब चला, आपके मीडिया वाले भी 3 महीने से लगातार दिखा रहे हैं। अब मैं इतना पक गया हूं कि मैंने टीवी देखना ही बंद कर दिया है। उसमें अब आत्महत्या सामने आ गई है।’ कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर सुशांत के लिए न्याय मांगने वाले फैन्स भी काफी नाराज हैं।

Share:

Next Post

हाथरस: विपक्षी नेताओं पर लाठीचार्ज शर्मनाक, अहंकारी-तानाशाही रवैया बदले सरकार: मायावती

Mon Oct 5 , 2020
लखनऊ। हाथरस प्रकरण का पूरा सच उजागर करने और गुनाहगारों को सजा दिलाने के लिए मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद भी विपक्ष इस मुद्दे पर हमलावर बना हुआ है। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने विपक्षी नेताओं पर पुलिस लाठीचार्ज को शर्मनाक बताते हुए सरकार को अपने […]