व्‍यापार

शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स नये रिकॉर्ड स्तर पर

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है और मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स अब तक के रिकॉर्ड स्तर 525 16.76 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छूने में सफल रहा। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ़्टी 15 431.75 अंक के नए उच्चतम स्तर को छुआ।

 

बीएसई का सेंसेक्स करीब 250 अंकों की तेजी लेकर 5 2400 अंक पर खुला और देखते ही देखते यह अब तक के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर 52516. 76 अंक पर पहुंच गया। सत्र के दौरान यह 5228 5.72 अंक के निचले स्तर तक उत्तरा और अभी यह 161.08 अंक की बढ़त के साथ 5231 5.21 अंक पर कारोबार कर रहा है।


एनएसई का निफ्टी 57 अंकों की तेजी के साथ 15371.45 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही है 1543 1.75 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान यह 15365.55 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अभी यह 67.50 अंक की बढ़त लेकर 1538 2.20 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Share:

Next Post

चेन्नई टेस्ट : इंग्लैंड ने 116 रन पर गंवाए 7 विकेट, भारत जीत से तीन विकेट दूर

Tue Feb 16 , 2021
चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच में जीत से केवल तीन विकेट दूर है। 482 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन लंच तक सात विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। इंग्लिश टीम को अभी भी जीत के लिए […]