img-fluid

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex और Nifty ने बनाया नया रिकार्ड

February 08, 2021

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा नीतिगत दरों में बढ़ोतरी नहीं किये जाने और आम बजट (Budget) में इंफ्रा के लिए किये गये उपाय से उत्साहित निवेशकों की लिवाली जारी रहने के बल पर सोमवार को शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स अब तक के रिकॉर्ड स्तर 51409.36 अंक पर और एनएससी का निफ्टी 15119.25 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचने में सफल रहा।


बीएसई (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 415 अंकों की तेजी के साथ 51146.67 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही यह लिवाली के बल पर 5149.36 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया अभी यह 1.21 प्रतिशत अर्थात 613.73 अंक बढ़कर 51345.36 अंक पर कारोबार कर रहा है।

एनएसई (NSE) का निफ्टी 130 अंकों की बढ़त के साथ 15064.30 अंक पर खुला और देखते ही देखते यह अब तक के रिकॉर्ड स्तर 15119.25 अंक पर पहुंच गया। अभी यह 176.30 अंकों की तेजी के साथ 15100 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Share:

  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी नहीं हुआ बदलाव, जानिये दाम

    Mon Feb 8 , 2021
    नयी दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी स्थिर रहे। देश में पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं। दिल्ली को छोड़कर अन्य शहरों में डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं। घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved