
मुंबई । अर्थव्यवस्था के प्रति निवेशकों की मजबूत धारणा के बीच आज घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। चौरतफा लिवाली के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 404.62 अंक की मजबूती के साथ 37,823.61 अंक पर खुला और कुछ ही देर में करीब 500 अंक की बढ़त बनाता हुआ 37,907.22 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 103.90 अंक की तेजी के साथ 11,126.10 अंक पर खुला और 11,164.45 अंक तक पहुँच गया।
अभी सेंसेक्स 480.25 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की तेजी में 37,899.24 अंक पर और निफ्टी 138.90 अंक यानी 1.26 प्रतिशत की बढ़त में 11,161.10 अंक पर था। मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक,
आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। अधिकतर प्रमुख एशियाई बाजारों के हरे निशान में रहने से बाजार में निवेश धारणा मजबूत रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved