भोपाल/गुना । देश के कई हिस्सों में हाहाकार मचा रहे ताउ ते तूफान (Tau te storm) का असर रविवार को प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला। राजधानी भोपाल (Rajdhani Bhopal) में भी देर रात करीब 9:40 बजे तेज बारिश हुई । जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार देश के कई हिस्सों में ताउ ते तूफान (Tau te storm) का असर रविवार को देश के जिलों में देखने दिखाई दिया। वहीं मध्यप्रदेश के भोपाल, मंदसौर, होशंगाबाद और कटनी में आंधी के साथ तेज बारिश हुई। इसके अलावा, रतलाम, गुना, उज्जैन और खंडवा में भी बारिश हुई है। होशंगाबाद में तो तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने दो दिन का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 17 और 18 मई को लोगों से घरों से ना निकलने की सलाह दी है।
गुना जिले में भी देखने को मिला। तूफान का प्रभाव पूरे जिले में रहा। इससे वैशाख में आषाढ़ जैसे दृश्य देखने को मिला। तूफान का कहीं असर ज्यादा तो कहीं कम रहा। इसके कारण हवाएं चलीं, तेज बारिश हुई तो कहीं बूदांबंादी होकर रह गई। शहर में तूफान का असर ज्यादा नहीं रहा। यहां सिर्फ हवाएं चलीं और बूदाबंादी हुई। दूसरी ओर पहले ही कोरोना संक्रमण को लेकर हलकान प्रशासन इसको लेकर सतर्क हो गया है।
कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने इसको लेकर बकायदा रविवार को बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। तूफान के कारण तापमान में भी दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। बीते रोज 41 डिग्री के मुकाबले रविवार को तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॅार्ड किया गया। हालांकि उमस ने परेशान किए रखे तो तापमान कम होने के बावजूद गर्मी का जोर ज्यादा रहा। तूफान को लेकर मौसम विभाग ने 19 मई तक का अलर्ट जारी किया है।
जिले भर में दिखा तूफान का असर
ताउ ते तूफान का असर जिले भर में देखने को मिला। यह असर शाम के समय रहा। इस दौरान तेज हवाएं चलने के साथ तेज बारिश और बूदांबंादी हुई। हालांकि ईश्वर की कृपा रही कि तूफान जैसी स्थिति नहीं बनी। म्याना, आरोन में तेज बारिश हुई तो राघौगढ़, रुठियाई और कुंभराज, बीनागंज आदि में हवाएं चलने के साथ बूदांबांदी होकर रह गई। राघौघढ़ के आवन सहित ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश हुई। जिससे सडक़ों पर पानी बह निकला।
दिन भर बादल, शाम को हुई बूदांबंादी
शहर में दिन भर भास्कर देवता और बादलों के बीच आँख मिचौली का खेल चलता रहा। इस दौरान उमस के कारण गर्मी का जोर ज्यादा रहा। शाम के समय आसमान पर काले बादल छा गए। इसके बाद कुछ देर बूदांबांदी हुई। बूंदाबांदी इतनी कम रही कि सडक़ें भी ठीक से गीली नहीं हो पाईं, वहीं हवाएं भी इस दौरान चलती रहीं। रात तक आसमान पर बादल बने हुए थे।
19 तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने 19 मई तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने की बात कही है। विभाग के मुताबिक इस दौरान तेज बौछारें पडऩे के साथ ही बारिश भी हो सकती है। ताउ ते तूफान के साथ ही वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर पांच वेदर सिस्टम बनने की जानकारी मौसम विभाग ने देते हुए बताया कि इसके तहत पश्चिमी विक्षोभ ऊपर हवा के चक्रवात के रुप में मौजूद है। दक्षिणी पाकिस्तान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। उत्तर, पूर्वी राजस्थान पर भी एक चक्रवात बना है। इसके कारण मौसम में बदलाव हो रहा है।
अस्पताल में न गड़बड़ाए बिजली व्यवस्था: कलेक्टर
तूफान के अंदेशे के चलते प्रशासन भी सतर्क हो गया है। खासकर कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन चिंतित है। इसी के मद्देनजर रविवार को कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। कलेकटर ने बैठक में निर्देश दिए कि तूफान के समय विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इस बात का ध्यान रखा जाए। सभी स्थानों पर लाईनमैन चौकस रहें, खासकर जिले के सभी अस्पतालों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित रहे। इसके पूरे प्रबंध किए जाएं। अतिरिक्त इंतजामों में उन्होंने जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण करें और सभी अस्पतालों में जनरेटर की व्यवस्था करवाएं।
