देश

दिल्ली में दरिंदगी की कहानी: ‘कुचलने से पहले कार से 12 KM तक युवती को घसीटा

नई दिल्ली (New Delhi) । जब पूरी दुनिया नए साल के जश्‍न (new year celebration) में डूबी थी तो इसी दौरान देश की राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में पांच लड़कों की दरिंदगी (cruelty to boys) भी देखने को मिली जिसे देखकर सुनकर आपको रूह कांप जाएंगे।

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में नए साल पर सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। पूरा देश जब नए साल के जश्न में डूबा हुआ था, तब कंझावला इलाके में कार में सवार लड़कों ने 20 साल की युवती अंजलि को टक्कर मारी और फिर करीब 12 किलोमीटर तक उसे सड़क पर घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। कार में फंसकर सड़क पर रगड़ने से युवती के दोनों पैर समेत कई अंग बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे।

देश की राजधानी दिल्‍ली में नए साल के जश्न के बीच कार सवार 5 लड़कों ने एक लड़की को अपनी कार से 12 किलोमीटर (four kilometers) तक घसीटा। इससे लड़की की मौत हो गई। यह जानकारी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के आउटर जिले के DCP हरेन्द्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि शनिवार-रविवार दरमियानी रात करीब 3 बजे कंझावला इलाके (Kanjhawala locality) में पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली। इसमें बताया गया कि एक लड़की निर्वस्त्र हालत में सड़क के किनारे पड़ी है. इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक लड़की लहूलुहान हालत में वहां पड़ी थी।



हालांकि इस मामले में पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि करीब 23 साल की लड़की स्कूटी से अपने घर जा रही थी, उसी दौरान एक कार में सवार पांच लड़के रास्ते से गुजरे तो उनकी कार से स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया इसके बाद कार करीब 12 किलोमीटर तक लड़की को सुल्तानपुर से कंझावला इलाके तक घसीटते हुए ले गई। इस दौरान लड़की के शरीर से सारे कपड़े अलग हो गए। लड़की के शरीर में काफी चोट आई। इसके बाद उसने दम तोड़ दिया।

वहीं, पुलिस की अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि कार सवार युवकों ने स्टीरियो (म्यूजिक सिस्टम) की आवाज तेज की हुई थी। इसकी वजह से किसी को भी युवती की चीख-पुकार सुनाई नहीं दी। इस बात का खुलासा सुल्तानपुरी थाने की पुलिस ने जांच के बाद किया है। पुलिस लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जब्त कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नए साल पर पार्टी करने के लिए अमित ने विजय विहार निवासी अपने रिश्तेदार से उसकी कार मांगी थी। फिर अमित, दीपक खन्ना, कृष्णन, मनोज और मिथुन सभी इकट्ठे हुए। उन्होंने देर रात तक पार्टी की। आरोपियों ने बताया कि मनोज मित्तल पी ब्लॉक में रहता है। सभी उसे ही छोड़ने जा रहे थे, तभी आरोपियों की कार ने अंजलि की स्कूटी को साइड से टक्कर मार दी।

घटना के बाद बचने के लिए भागे आरोपी
घटना के वक्त कार में स्टीरियो तेज आवाज में चल रहा था, इसलिए घटना के बाद जब आरोपी फरार हुए तो उन्हें पीड़िता की चीख नहीं सुनाई दी। उन्हें हादसे की जानकारी हो गई थी, इसलिए पुलिस से बचने के लिए वे कंझावला की तरफ भाग गए। जौंती गांव के पास उन्हें कार में कुछ फंसा हुआ महसूस हुआ तो कार रोकी। बाहर निकलकर देखा तो युवती कार के पिछले हिस्से में फंसी हुई थी।

आरोपी कार को छिपा दिया
कार पीछे की तो युवती का क्षत-विक्षत शव बाहर निकल गया और वे फरार हो गए। वे अलग-अलग इलाकों में छिप गए और कार को बुध विहार में छिपा दिया, हालांकि, पुलिस ने बाद में घटना में इस्तेमाल हुई कार को बरामद कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, हादसे में एक चश्मदीद ने दावा किया है कि उसने युवती को कार से फेंके जाते हुए देखा है। उसने वाहन का पीछा करने का दावा भी किया। दीपक नाम के इस शख्स का दावा है कि उसने पुलिस को भी इसकी जानकारी दी थी।

सुल्तानपुरी इलाके में हलवाई का काम करने वाले दीपक का कहना है कि घटना के समय वह दुकान का काम रहे थे। उन्होंने खुद देखा कि युवक कार से युवती को फेंक कर भागने लगे और उसका पैर कार में फंस गया। शायद उन्हें पुलिस के आने की सूचना मिल गई थी। दीपक ने बताया कि उसने पैदल ही पीछा करना शुरू किया और रास्ते में मिले पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने कोई सहायता नहीं की। दीपक ने पुलिस के दुर्घटना बताने के दावे का खंडन किया। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

हादसे में 20 वर्षीय अंजलि की मौत ने उसके परिवार को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। अंजलि का परिवार अमन विहार के करण विहार इलाके में रहता है। उसके पिता सतवीर की पांच साल पहले मौत हो चुकी है, जबकि दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। अब परिवार में मां रेखा, तीन छोटे भाई और बहन हैं। मां की दोनों किडनियां खराब हैं और हृदय रोग से ग्रसित हैं। अंजलि ही अपने परिवार की आजीविका चला रही थी। वह एसओएल से बीए की पढ़ाई करने के साथ-साथ शादी और कार्यक्रमों में फूलों से सजावट का काम करती थी। घटना के समय वह अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी से लौट रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गई।

वहीं, मृतका के मामा प्रेम सिंह ने सरकार से पीड़िता के परिवार को आर्थिक सहायता देने की भी गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि जीजा (अंजलि के पिता) की मौत के बाद अंजलि ही परिवार के लिए रोजी रोटी जुटाती थी।

लोन लेकर खरीदी थी स्कूटी

बताया जा रहा है कि बैंक फाइनेंस कराकर उन्होंने स्कूटी खरीदी थी। वह अक्सर अपनी बेटी को रात में काम पर ही रुक जाने की सलाह देती थी, लेकिन मां की देखभाल करने के लिए अंजलि हीं नहीं रुकती थी। वह अपने दोनों भाई और बहन की पढ़ाई के लिए बेहद चिंतित रहती थी।

Share:

Next Post

इस्राइल ने दमिश्क एयरपोर्ट पर दागी मिसाइलें, दो सैनिकों की मौत, हवाई अड्डा बंद

Mon Jan 2 , 2023
दमिश्क। इस्राइली सेना ने सोमवार को सीरिया पर मिसाइल हमला बोल दिया। दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले में दो सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। हमले के बाद दमिश्क एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा। सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी सना (SANA) के हवाले से एबीसी […]