img-fluid

पुलिस का अजब-गजब अंदाज! पहले की फूलों की बारिश, फिर दागे आंसू गैस के गोले

December 08, 2024

नई दिल्ली: पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान अपनी ‘दिल्ली चलो’ मार्च के लिए आगे बढ़ रहे हैं. इस दौरान रविवार (8 दिसंबर 2024) को पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर आंसू गैसे छोड़े हैं. इससे पहले पुलिस ने किसानों पर फूल की बारिश की थी.

इस बीच, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आज जत्था वापस लेने का फैसला किया गया है और मीटिंग के बाद आगे का कार्यक्रम बताया जाएगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि फूलों की पंखुड़ियों की बारिश के दो मिनट बाद ही पुलिस ने गोले फेंके, जिससे भोले-भाले किसानों को ट्रैप में फंसा कर हमला किया गया. इस घटना में 8 से 9 किसान घायल हुए हैं, जिन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है.


दिल्ली चलो आंदोलन के तहत हजारों किसान आज पंजाब और हरियाणा की सीमा से दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. आंदोलन में किसानों की मुख्य मांगें हैं, MSP की कानूनी गारंटी और कृषि कानूनों की वापसी. किसान संगठन साफ कर चुके हैं कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो उनका आंदोलन और तेज हो सकता है. पुलिस ने किसानों को शंभू बॉर्डर पर रोक लिया है. पुलिस का कहना है कि किसानों के पास आगे जाने की परमिशन नहीं है. हालांकि किसानों ने कहा है कि वे प्रदर्शन करने के लिए स्वतंत्र हैं.

Share:

  • दिल्ली कूच पर फिर लगा ब्रेक! पंधेर बोले- कई किसान घायल, मीटिंग के बाद तय करेंगे रणनीति

    Sun Dec 8 , 2024
    नई दिल्ली: पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रविवार (8 दिसंबर 2024) को भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. किसानों ने दोपहर 12 बजे पैदल दिल्ली की ओर कूच किया, लेकिन पुल पर हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक लिया. किसानों और पुलिस के बीच वहां पहले तो काफी बहस हुई और फिर झड़प शुरू हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved