भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भोपाल सैण्ड ट्रक आनर्स एशोसिएशन की हड़ताल समाप्त

  • रेत की रॉयल्टी वाली गाड़ियों को कोई भी विभाग नहीं रोकेगा, केवल चेकपोस्ट पर ही गाड़ियां चेक होंगी: खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह

भोपाल। खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने आज 11 मील पर भोपाल सैण्ड ट्रक आनर्स एशोसिएशन की 12 दिनों से चल रही हड़ताल को उनकी वैधानिक मांगो को स्वीकार किया, जिससे यूनियन द्वारा हड़ताल समाप्त कर दी गई। मंत्री सिंह ने कहा कि रेत की रॉयल्टी वाली गाड़ियों को कोई भी विभाग नहीं रोकेगा और केवल चेक-पोस्ट पर ही गाड़ियों की जांच होगी। उन्होंने कहा कि वैधानिक गाड़ियों को अब किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
मंत्री सिंह ने कहा कि यूनियन की जो वैधानिक मांगे थी, उसे स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि व्हीकल के हिसाब से रेत की मात्रा का पैरामीटर तैयार किया गया है, पैरामीटर के अनुसार 6 व्हील वाली गाड़ी में 10 QMT आर्थात 350 वर्गफिट, 10 व्हील वाली गाड़ी में 16 QMT आर्थात 600 वर्गफिट, 12 व्हील वाली गाड़ी में 18 QMT आर्थात 700 वर्गफिट, 14 व्हील वाली गाड़ी में 12 QMT आर्थात 800 वर्गफिट और 16 व्हील वाली गाड़ी में 25 QMT आर्थात 900 वर्गफिट रेत लाई जा सकती है।
खनिज मंत्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी यह निर्देश दिये हैं कि जो नियमानुसार वैधानिक रेत का ट्रांसपोर्ट कर रहे हैं ऐसे लोगों को सरकार का सपोर्ट रहेगा और अवैधानिक एवं नियम के अनुसार परिवहन नहीं करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि कुछ कानून की समस्या आ रही है,कानून नियम में भी शीघ्र सुधार किया जायेगा। उल्लेख है कि भोपाल सैण्ड ट्रक आनर्स एशोसिएशन के अंतर्गत होशंगाबाद, बुदनी, बरखेड़ा, रायसेन और मण्डीदीप के समस्त ट्रक ऑपरेटर शामिल थे। इस अवसर पर यूनियन के संरक्षक नरेन्द्र सिंह चौहान, अध्यक्ष तुलाराम चौहान, सचिव रावत, शाहिद खान कार्यवाहक अध्यक्ष एवं भोपाल सैण्ड ट्रक आनर्स एशोसिएशन के सभी ऑपरेटर उपस्थित थे।

Share:

Next Post

ये है सौर ऊर्जा से चलने वाला देश का पहला जिल

Sat Dec 26 , 2020
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश दादर व नगर हवेली के सौर ऊर्जा (solar energy) के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऊर्जा जरूरतों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने वाला दीव देश का पहला जिला बन गया है। उन्होंने कहा कि दीव शहर दिन […]