डेस्क: भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में आधी रात को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप गुरुवार (23 जनवरी) की रात भारतीय समयानुसार 12:53 बजे आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई और इसका केंद्र 106 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. भूकंप के झटकों से लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए.
हालांकि, इस भूकंप में किसी के हानि या संपत्ति के नुकसान की अभी कोई रिपोर्ट नहीं आई है. भूकंप के केंद्र के आस-पास के इलाकों से नुकसान की स्थिति का पता लगाया जा रहा है. म्यांमार में भूकंप के झटकों से लोगों में भय व्याप्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है.
भूकंप का केंद्र 24.68 N और 94.87 E पर स्थित था और यह 106 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया. भूकंप के झटके काफी तेज़ थे, जिससे लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल गए. गुरुवार को म्यांमार में भूकंप से पहले अफगानिस्तान में भी दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिनकी तीव्रता 4.0 से अधिक थी. इसके अलावा, मेघालय में भी मंगलवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4.1 थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved