img-fluid

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड, गिल ने चकनाचूर किया ये बड़ा कीर्तिमान

July 03, 2025

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला (second test match) खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके बाद भारत के लिए यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल ने दमदार बल्लेबाजी की है। गिल ने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और दोहरा शतक जड़कर ही दम लिया है।

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुभमन गिल 114 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके बाद दूसरे दिन भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने खराब गेंदों पर भरपूर प्रहार किया। वहीं अच्छी गेंदों को सम्मान दिया। अब उन्होंने दोहरा शतक लगा दिया है और अब वह 201 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी भारतीय टेस्ट कप्तान ने इंग्लैंड की धरती पर दोहरा शतक लगाया है।


गिल से पहले कोई भी भारतीय टेस्ट कप्तान इंग्लैंड में दोहरा शतक नहीं लगा पाया था। उनसे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1990 में इंग्लैंड में 179 रनों की पारी खेली थी। लेकिन अब गिल ने उनका रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है और आगे निकल गए हैं। शुभमन गिल विदेशी धरती पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। गिल से पहले विदेश में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। कोहली ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हीं की धरती पर 200 रनों की पारी खेली थी।

Share:

  • प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं...बागेश्वर धाम में हुए हादसे पर धीरेंद्र शास्त्री बोले

    Thu Jul 3 , 2025
    छतरपुर: छतरपुर (Chhatarpur) जिले में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में हादसे के बाद पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने दो दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि 4 जुलाई का जन्मदिन समारोह बहुत ही साधारण तरीके से मनाया जाएगा. कोई धूम धड़ाका या संगीत जैसे कार्यक्रम नहीं किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved