img-fluid

प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं…बागेश्वर धाम में हुए हादसे पर धीरेंद्र शास्त्री बोले

July 03, 2025

छतरपुर: छतरपुर (Chhatarpur) जिले में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में हादसे के बाद पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने दो दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि 4 जुलाई का जन्मदिन समारोह बहुत ही साधारण तरीके से मनाया जाएगा. कोई धूम धड़ाका या संगीत जैसे कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे. हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा और भंडारे में प्रसाद पाया जाएगा.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से कहा कि प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं है. हमें दुख है कि एक व्यक्ति का शरीर नहीं रहा और कुछ लोग घायल हुए हैं. आगे की सावधानी और इस घटना की वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित किए जाते हैं.


बता दें कि बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह टिन शेड गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के निवासी श्यामलाल कौशल (50 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

हादसा सुबह बारिश के दौरान हुआ, जब बाबा बागेश्वर के भक्त टिन शेड के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े थे. इसी दौरान शेड गिर गया, जिससे भगदड़ मच गई. मृतक के दामाद राजेश कौशल ने बताया कि टिन शेड से निकला लोहे का एंगल उनके ससुर श्यामलाल कौशल के सिर पर लगा, जिससे उनकी मौत हो गई.

हादसे में राजेश, उनकी पत्नी सौम्या, बेटियां पारुल, उन्नति समेत 8 लोग घायल हुए हैं. राजेश ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार रात बागेश्वर धाम पहुंचे थे. शुक्रवार यानी 4 जुलाई को शास्त्री का जन्मदिन है.

Share:

  • Pakistani team will come to India for Asia Cup, got green signal

    Thu Jul 3 , 2025
    New Delhi: Hockey Asia Cup 2025 is to be organized in India. 8 teams are to participate in it. But due to tension between India and Pakistan, there was a problem regarding the participation of Pakistani hockey team in it. Now the Indian Sports Ministry has said that the Pakistani hockey team will not be stopped […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved